1.

Name the two characters in the story whom Eveline liked and loved and two she did not. What were the reasons for her feeling towards them ? इस कहानी में दो चरित्रों के नाम लिखिये जिनको एवलीन चाहती थी और प्यार करती थी और ऐसे दो चरित्रों के नाम लिखिये जिन्हें वह नहीं चाहती थी। उसकी उनके प्रति इन भावनाओं के क्या कारण थे ?

Answer»

The characters whom Eveline liked and loved are :

  1. Frank and
  2. Harry

1. Frank – Frank was Eveline’s boy friend. He possessed a handsome personality with a good job as a sailor in a shipping company. Both shared the same qualities of music and singing. Frank wanted to marry Eveline and was protective towards her.
2. Harry – He was Eveline’s brother and was enthusiastic in keeping his sister happy. Both of them had grown up together and Harry was an earning member of the family.

The characters whom Eveline did not like and love are :

  1. Her father because he criticized her all the time.
  2. Her store keeper – Miss Gavan because she always used taunting words for her.

वे चरित्र जिन्हें एवलीन चाहती थी एवं प्यार करती थी, वे हैं –

  1. फ्रेंक और
  2. हैरी

1. फ्रेंक – फ्रेंक ऐवलीन का पुरुष मित्र था। उसकी नौकरी एक जहाज कम्पनी में नाविक के बतौर थी तथा वह सुन्दर व्यक्तित्व वाला था। दोनों को संगीत का शौक था और गाना गाते थे। फ्रेंक एवलीन से शादी करना चाहता था, और उसको सुरक्षित रखना चाहता था।
2. हैरी – हैरी ऐवलीन का भाई था और जोशीला था तथा अपनी बहिन को खुश रखता था। दोनों साथ-साथ। बड़े हुए थे और हैरी परिवार का कमाऊ सदस्य था।

जिन दो पात्रों को ऐवलीन नहीं चाहती थी, वे थे –

  1. ऐवलीन के पिताजी क्योंकि वह हर समय उसकी आलोचना करते थे।
  2. ऐवलीन जिस स्टोर में काम करती थी, उसकी स्टोर कीपर मिस गवन क्योंकि वह हमेशा उसके लिये व्यंगात्मक भाषा का प्रयोग करती थी।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions