1.

The description in the story ‘Eveline’ has symbolic touches. What do you think ‘the window’, ‘the gathering dusk’ ‘the dusty cretonne and its odour’ symbolise ? Eveline इस कहानी के वर्णन में संकेतात्मक स्पर्श दिखाई देता है। खिड़की’, ‘एकत्रित धुंधलापन’ तथा धूल से भरा क्रेटन और इसकी गन्ध’ आपकी नजर में क्या संकेत करते हैं ?

Answer»

Here ‘the window’ symbolises the way through which Eveline saw all the past days with all their happy as well as unhappy memories. – “The gathering dusk” symbolises a state of confusion leaving aside all previous preparations and plans in the dark. It symbolises Eveline’s mental state of indecision whether she should elope or not. “The dusty cretonne and its odour” symbolises the old things which she was attached to but now they were dusty, which means they were old and its odour again symbolises the feeling associated with them and the memories of the days spent in her home among them.

यहाँ खिड़की उस माध्यम का प्रतीक है जिसके द्वारा एवलीन ने अपने सभी बीते हुए अच्छे व बुरे दिनों को देखा था। आती हुई ‘‘गोधूलि वेला” व्यवधान की दशा को बताता है जिसमें सारी पूर्व निर्धारित तैयारियाँ एवं योजना अन्धकार में पड़ी रहती हैं। यह एवलीन की मानसिक दशा की प्रतीक है जिसमें कि वह अनिर्णय की अवस्था में है कि घर से भागे अथवा नहीं। * धूल से ढका क्रेटन, और उसकी गंध’ उन पुरानी चीजों का प्रतीक है, जिनसे वह बहुत अधिक जुड़ी हुई थी पर अब उन पर धूल चढ़ चुकी थी, और उसकी महक फिर से उनके साथ जुड़ी भावनाओं और उनके साथ घर में बिताये दिनों की यादों का प्रतीक है।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions