InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
नेताजी का चश्मा एक प्रेरणाप्रद कहानी है। पाठ के आधार पर सिद्ध करें। |
| Answer» हालदार सोच रहे थे कि कुछ लोग अपनी जवानी जिंदगी घर-गृहस्थी को त्यागकर देश सेवा में जुट जाते हैं। परंतु जो जाति शहीदों, देशभक्तों का मजाक उड़ाती है; ऐसी जाति का क्या होगा? अर्थात वह नष्ट हो जाएगीमूर्ति की आँखों पर सरकंडे से बना छोटा सा चश्मा रखा हुआ था, जैसा बच्चे बना लेते हैं।भाव:-बच्चों ने सरकंडे का चश्मा बनाकर सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर लगा दिया क्योंकि उन्हें भी चश्मे के बिना सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति अच्छी नहीं लग रही थी। इससे यह पता चलता है कि बच्चों में भी देशभक्ति की भावना है। | |