1.

Nibhand Internet ki duniya pr

Answer» मनुष्य का निर्माण भगवान का सबसे बड़ा चमत्कार हैं तो इंटरनेट विज्ञान का सबसे बड़ा चमत्कार हैं । ये बस्ताब में अलादीन का चिराग हैं जिसे हाथ में लेटे ही अदभुत काम संपन्न हो जाती हैं।संसार का हर आदमी तक अपनी बातें पहुंचा सकता हैं या संसार की हर घटना की जानकारी लेनी हो तो इंटरनेट नामक यंत्र उपस्थित हैं। ये एक बिष्वसेतू हैं जो विश्व के हर कोने को जोर सकता हैं। ये ज्ञान का समुद्र हैं । इस समुद्र में किसी भी देश, भाषा , जाति का ज्ञान - भंडार समाया हुआ है। घर बैठकर टिकट मांगा ले।यहां तक कि फिल्म , सीरियल, गाने मिल जाती है। किसी कन्या को भोजन बनाने की नुस्खे नानी , मम्मी , दादी से सीखने के जरूरत नहीं इंटरनेट की माध्यम से सीखा जा सकता है।ये मनोरंजन का सर्वोत्तम साधन है। पर इंटरनेट से हमारा सामाजिक दूरी पनाप रहा है । हर एक मनुष्य अकेला हैं । अगर इंटरनेट का सब्धनी से प्रयोग किया जाए तो इसके अभिशाप कम होंगे ।
मैं बाद में लिखकर बताऊंगी।तब तक प्रतीक्षा करना


Discussion

No Comment Found