1.

नीचे शरीर के कुछ अंगों के चित्र दिए गए हैं। प्रत्येक अंग से संबंधित तीन मुहावरे अर्थ सहित लिखें और वाक्य में प्रयोग कीजिए :1.  2. 3.

Answer»

1. (1) कान देना – ध्यान से सुनना

वाक्य : कृपया आप कान देकर मेरी बातें सुनें ।

(2) कान खाना - बकबक करना

वाक्य : आप पहले इसकी बात सुन लीजिए, यह काफी देर से

(3) कान खा रहा है।

वाक्य : गोली की आवाज सुनते ही हिरन के कान खड़े हो गए।

2. (1) सिर उठाना – बगावत करना

वाक्य : राजा कमजोर हुआ तो सामंत सिर उठाने लगे।

(2) सिर नीचा होना – लज्जित होना, पराजित होना

वाक्य : चोरी पकड़ी जाने पर नौकर का सिर नीचा हो गया।

(3) सिर पकड़कर बैठना – पछताना

वाक्य : मौके का फायदा न उठा पानेवाले ही अंत में सिर पकड़कर बैठते हैं।

3.  (1) हाथ आना – मिलना

वाक्य : कई दिनों के बाद एक अच्छा मौका हाथ आया है।

(2) हाथ मलना – पछताना

वाक्य : अवसर चूक गए तो हाथ मलते रहोगे।

(3) हाथ फैलाना – मदद माँगना

वाक्य : हे ईश्वर, मुझे कभी किसीके सामने हाथ न फैलाना पड़े।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions