1.

निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर नीचे दिये गये वैकल्पिक प्रश्नों के उत्तर दीजिए।हमारे यात्री – दल में जो फ्रेंच महिला थीं, वह भारतीय पोशाक धारण करती थीं। भारतीय जीवन के साथ बिलकुल हिल- मिल जाने की उनकी कोशिश को देखते हुए मुझे सूट – बूट पहनेवाले यहाँ के बाबू लोगों की याद आती है। ज़रा – सी अंग्रेजी पढ़कर हमारे लोग अंग्रेजों की नकल करने की कोशिश करते हैं और इधर यूरोप के भाई – बहन यहाँ आकर भारतीय बनने की कोशिश करते हैं। वह फ्रेंच बहन हमारे साथ ही पैदल चलती थीं। ज़मीन पर पलथी मारकर बैठती थीं, हाथ से (बिना छुरी – काँटे के) खाना खाती थीं। वह भूदान का कार्य देखने आयी थीं। लोग प्राणों से भी प्रिय ज़मीन को दान में कैसे देते हैं, यह उनके लिए एक भारी समस्या बन गयी थी। भूदान – यज्ञ के द्वारा अहिंसक समाज – रचना हो सकती है, वह बात तो उन्हें असंभव – सी लगती थी।1. यात्री दल में किस देश की महिला थी?A) अमेरिकाB) चीनीC) फ्रेंचD) जपान2. फ्रेंच महला भारत क्यों आयी थी?A) ताज महल देखनेB) भूदान कार्य देखनेC) नमक सत्याग्रह देखनेD) गाँधीजी को देखने3. अहिंसक समाज – रचना किसके द्वारा होती है?A) भूदान यज्ञB) अन्नदान यज्ञC) विद्या दान यज्ञD) इन सबसे4. फ्रेंच महिला कैसी पोशाक धारण करती थी?A) फ्रेंच पोशाकB) अमेरिकीय पोशाकC) चीनी पोशाकD) भारतीय पोशाक5. फ्रेंच महिला के लिए एक भारी समस्या क्या बन गयी?A) लोग प्राणों से प्रिय ज़मीन को दान में कैसे देते हैं।B) लोग कैसे पैदल चलते हैं?C) लोग क्यों भूदान करते हैं?D) भूदान से क्या – क्या लाभ पायेंगे।

Answer»
  1. C) फ्रेंच
  2. B) भूदान कार्य देखने
  3. A) भूदान यज्ञ
  4. D) भारतीय पोशाक'
  5. A) लोग प्राणों से प्रिय ज़मीन को दान में कैसे देते हैं।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions