1.

निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर नीचे दिये गये वैकल्पिक प्रश्नों के उत्तर दीजिए।बापू के वे पक्के अनुयायी थे। जब से कांग्रेज ने अस्पृश्यता – निवारण संबंधी प्रस्ताव पास किया, | तभी से इस दिशा में उन्होंने काम शुरु कर दिया था। उस समय के वातावरण के अनुरूप. जमनालालजी ने हरिजन – बस्तियों में प्रचारक रख दिये थे और हरिजन छात्रों को छात्रवृत्तियाँ देना शुरू. कर दिया था। इसका सारा ख़र्च वे अपने पास से देते थे। पर इससे उनका दिल नहीं भरता और वे सोचा करते थे कि कोई बड़ा और ठोस काम इस दिशा में किया जाए। उन्हें सूझा कि हरिजनों को सार्वजनिक कुओं से पानी लेने की छूट होनी चाहिए और मंदिरों में देवदर्शन की इज़ाज़त मिलनी चाहिए। उन्होंने अपने घर में सुधार करने का निश्चय किया।1. वे किसके पक्के अनुयायी थे?A) नेहरूB) शिवाजीC) बापूD) भारती2. हरिजन छात्रों को छात्र वृत्तियाँ देना किसने शुरूकर दिया था?A) जमनालाल जीB) नेहरू जीC) राजाजीD) गाँधीजी3. अस्पृश्यता निवारण संबंधी प्रस्ताव किसने पास किया?A) बापूB) जमनालाल जीC) कांग्रेसD) ये सब4. सार्वजनिक कुओं से पानी लेने की छूट किन्हें चाहिए?A) जनजातीय लोगों कोB) हरिजनों कोC) हिन्दुओं कोD) इन सबको5. हरिजन बस्तियों में इन्होंने प्रचारक रख दियेA) बापूB) जमनालालC) नेहरूD) राजाजी

Answer»
  1. C) बापू
  2. A) जमनालाल जी
  3. C) कांग्रेस
  4. B) हरिजनों को
  5. B) जमनालाल


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions