1.

निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ स्पष्ट करते हुए उनका वाक्य प्रयोग कीजिए –बात जाती रहना, बात जमना, बात बिगड़ना, बात का बतंगड़ बनाना, बात उखड़ना, बात की बात।

Answer»
  • बात जाती रहना(बात का महत्त्व न होना)

राम ने दिनेश को इतना अधिक प्रलोभन दिया फिर भी उसकी बात जाती रही। 

  • बात जमना – (ठीक तरह से बात समझ में आना)

मैंने उसे बहुत अच्छी तरह से समझाया, जिससे बात जम गयी लगती है।

  • बात बिगड़ना (बात न बनना)

मोहन को मैंने बार-बार समझाया था फिर भी बात बिगड़ गयी।

  • बात का बतंगड़ बनाना (बातों में उलझाना)

उसने बात का ऐसा बतंगड़ बनाया कि उसके समझ में नहीं आया।

  • बात उखड़ना (बात न बनना)

उसके लाख समझाने पर भी बात उखड़ गयी।

  • बात की बात – (प्रसंगवश किसी बात का जिक्र होना)

मैं उसके साथ किये गये कार्यों का वर्णन नहीं कर रहा हूँ, यह तो बात की बात है।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions