1.

नमक सत्याग्रह क्या है और इसे किसने चलाया ?

Answer» (1) महात्मा गांधी ने अपने 78!वॉलिंटियर के साथ नमक यात्रा शुरू की |(2) यह यात्रा साबरमती में गांधी जी के आश्रम से 240 किलोमीटर दूर दांडी नमक गुजराती तटीय कस्बे में जाकर खत्म होनी थी |(3) गांधीजी की टोली ने 10 किलोमीटर का सफर तय किया |(4) गांधी जी ने बीच-बीच में सभाएं आयोजित की तथा लोगों को तो स्वराज का अर्थ बताया और लोगों से प्रार्थना की कि वह अंग्रेजों की बात ना माने |(5) 6 अप्रैल को वह दांडी पहुंचे और उन्होंने समुद्र का पानी उबालकर नमक बनाया तथा नमक कानून का उल्लंघन किया |नमक सत्याग्रह का नेतृत्व महात्मा गांधी जी ने किया था |


Discussion

No Comment Found