

InterviewSolution
Saved Bookmarks
1. |
Parmaanu kya hai? Example |
Answer» परमाणु (Atom):\xa0पदार्थ का वह सूक्ष्मतम कण जिसे और आगे विभाजित नहीं किया जा सके वह परमाणु कहलाता है |\xa0अणु (Molecules):\xa0एक ही तत्व या भिन्न-भिन्न के दो या दो से अधिक परमाणुओं के समूह जो रासायनिक से एक दुसरे से बंधे होते है अणु कहलाते हैं |\xa0उदाहरण: O2, H2, N2, H2O, CO2, MgCl2\xa0इत्यादि |\xa0यौगिक (Compound):\xa0अणु जो एक से अधिक तत्वों से मिलकर बना है यौगिक कहलाता है |उदाहरण:\xa0H2O, CO2, NH3, BrCl2, CH4\xa0इत्यादि |\xa0किसी तत्व के सबसे छोटे कण परमाणु होते हैं | जैसे - हाइड्रोजन के परमाणु\xa0(H), ऑक्सीजन के परमाणु (O), कार्बन के परमाणु (C), मैग्नीशियम के परमाणु (Mg) इत्यादि |\xa0 | |