1.

Prati vyakti aay ki se kehte hain

Answer» प्रति व्यक्ति आय\xa0उस आय को कहा जाता है जब किसी देश के कुल\xa0सकल घरेलू उत्पाद\xa0को जब उस देश की उस वर्ष की मध्यावधि तिथि की जनसंख्या से विभाजित किया जाता है। यह हमें उस देश के निवासियों को प्राप्त होने वाली औसत आय की मौद्रिक जानकारी देता है। अर्थात यह बताता है की उस देश में उत्पन्न होने वाली धनराशि को यदि बाँटा जाए तो सबके भाग में कितना पहुँचेगा।


Discussion

No Comment Found