1.

Rinder pest Kiya hai

Answer» संयुक्त राष्ट्र के लिए काम कर रहे वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्होंने पशुओं में प्लेग जैसी बीमारी के लिए ज़िम्मेदार ‘रिंडरपेस्ट’ के जीवाणु को दुनिया से ख़त्म कर दिया है.‘रिंडरपेस्ट’ नामक बीमारी ने एक समय में मध्यपूर्व, अफ्रीका और एशिया में महामारी का रुप ले लिया था. इसके कारण हज़ारों की संख्या में दुधारू पशुओं की मौत हो गई थी.उम्मीद जताई जा रही है कि \'स्मॉलपॉक्स\' के बाद ‘रिंडरपेस्ट’ दूसरी ऐसी बीमारी है जिसके जीवाणु को खत्म करने में इंसान ने कामयाबी पाई है.


Discussion

No Comment Found