1.

Rowlatt act per sankshipt tippani Karen

Answer» \tमार्च 1919 में रॉलेट एक्ट में भारत में राज कर रही ब्रिटिश सरकार द्वारा भारत में उभर रहे राष्ट्रीय आंदोलन को ख़त्म करने के उद्देश्य से यह कानून बनाया गया था। यह कानून ‘सर सिडनी आर्थर टेलर रॉलेट’ की अध्यक्षता वाली समिति की शिफारिशों के आधार पर बनाया गया था।\tइस एक्ट के आधार पर अंग्रेजी सरकार को कुछ ऐसे अधिकार प्राप्त हो गये थे कि वह कोई भी भारतीय व्यक्ति पर अदालत में बिना मुकदमा किये उस भारतीय को कारावास में बंद कर सकती थी।\tइस क़ानून के आधार पर अपराध करने वाले को उसके खिलाफ मुकदमा करने वाले का नाम तक जानने का अधिकार भी समाप्त कर दिया गया था। इस कानून का विरोध करते हुये देश में कई हड़तालें, जूलूस और प्रदर्शन होने लगे। \u200dगाँधीजी ने इन व्यापक हड़ताल का आह्वान भी किया।\tरॉलेट एक्ट से उत्तेजित भारतीय जनता बहुत नाराज थी। परिषद के सभी गैर-सरकारी भारतीय सदस्य (यानी, जो औपनिवेशिक सरकार के अधिकारी नहीं थे उन्होंने कृत्यों के खिलाफ मतदान भी किया।


Discussion

No Comment Found