1.

सेनानी न होते हुए भी चश्मेवाले को लोग कैप्टन क्यो कहते थे ?

Answer» सेनानी न होते हुए भी चश्मेवाले को लोग कैप्टन कहते थे क्योंकि उनमें देश प्रेम की भावना जीवित थी।
चश्मेवाला कभी सेनानी नहीं रहा परन्तु चश्मेवाला एक देशभक्त नागरिक था। उसके हृदय में देश के वीर जवानों के प्रति सम्मान था। वह अपनी ओर से एक चश्मा नेताजी की मूर्ति पर अवश्य लगाता था उसकी इसी भावना को देखकर लोग उसे कैप्टन कहते थे।


Discussion

No Comment Found