1.

संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए: सुपर मार्केट/बाजार .

Answer»

सुपर मार्केट/सुपर बाजार बड़े पैमाने पर फुटकर विक्रय करनेवाली दुकान है । इसमें विक्रय की जानेवाली वस्तुएँ प्रतिष्ठित कम्पनियों अथवा उत्पादकों के पास से बड़े जत्थे में क्रय करके ग्राहकों को उचित मूल्य पर वस्तुओं का विक्रय करते है । इस प्रकार के स्टोर्स (दुकान) छोटे दुकानदारों को भी आकर्षित करते है । सुपर बाजार में समस्त प्रकार की जीवन-जरूरी वस्तुओं का विक्रय किया जाता है । देश के विभिन्न बड़े शहर या नगर में सुपर बाजार स्थित है । इनका आकार अथवा कद निर्माण की दृष्टि से बड़ा होता है ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions