InterviewSolution
| 1. |
संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए: स्वयं संचालित विक्रय यंत्र (Automatic Vending Machine) |
|
Answer» वेन्डींग मशीन एक स्वयंसंचालित यंत्र है जिसमें वस्तु पहले से रख दी जाती है और निश्चित सिक्के डालने से वस्तु बाहर आती है । इस प्रकार की मशीन सप्ताह के सातों दिन और चौबीस घंटे काम करती है । आधुनिक समय में वेन्डींग मशीन अथवा स्लोट मशीन का उपयोग किया जाता है । शुरू में रेलवे और हवाई अड्डों तथा बस स्टॉप पर सिगरेट और चॉकलेट का वितरण करने के लिए इस प्रकार की मशीन रखी गयी थी । अब तो दूध, पेय पदार्थ जैसे चाय, कॉफी, पुस्तकों, न्यूज पेपर्स के लिए भी इस प्रकार की व्यवस्था की गई है । विदेशों में इस प्रकार के यंत्रों का प्रचार इतना बढ़ गया है कि कारखाने की केन्टीन में सामग्री का वितरण इस यंत्र में होता है । दूध, कॉफी के लिए भारत में वेन्डींग मशीन उपलब्ध हैं । भारत में तो अब मसाला ढोसा की बिक्री के लिए भी इस प्रकार के यंत्र की व्यवस्था स्थापित होगी । कुछ लोग तो ऐसा मानते हैं कि देर-सबेर बहुत-सी वस्तुओं को ऐसे स्वयंसंचालित यंत्रों से बेचा जा सकेगा जो फुटकर व्यापारियों के लिए एक बड़ी समस्या बन सकती है । ऐसे यंत्र की खोज ग्रीक अभियन्ता और गणितशास्त्री अलेक्जान्ड्रीया हीरो ने की थी । |
|