1.

संसाधन एवं विकास चैप्टर के नोट्स है तो प्रोवाइड करो

Answer» \xa0संसाधन\xa0• हमारे पर्यावरण में उपलब्ध प्रत्येक वस्तु जो हमारी आवश्यकताओं को पूरा करने में उपयोग की जाती है और जिसको बनाने के लिए तकनीक उपलब्ध है, जो आर्थिक रूप से संभाव्य तथा सांस्कृतिक रूप से मान्य है, एक संसाधन कहलाता है।संसाधनों का वर्गीकरण• संसाधनों का वर्गीकरण इस प्रकार किया जा सकता है-→ उत्पत्ति के आधार पर- जैव संसाधन, अजैव संसाधन→ समाप्यता के आधार पर - नवीकरणीय संसाधन, अनवीकरणीय संसाधन→ स्वामित्व के आधार पर - व्यक्तिगत संसाधन, सामुदायिक स्वामित्व वाले संसाधन, राष्ट्रीय संसाधन→ विकास के स्तर के आधार पर- संभावी संसाधन, विकसित संसाधन, भंडार, संचित कोषअधिक के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें:\tभूगोल - संसाधन एवं विकासDownload\t


Discussion

No Comment Found