1.

सरकार द्वारा किसानों के हित में किए गए संस्थागत सुविधाओं के बारे में लिखें |

Answer» इस दिशा में उठाए गए कुछ महत्वपूर्ण कदमों में सूखा, बाढ़,चक्रवात,आग तथा बीमारी के लिए फसल बीमा के प्रावधान और किसानों को का दर पर ऋण सुविधाएं प्रदान करने के लिए ग्रामीण बैंक,सहकारी समितियों और की स्थापना सम्मिलित थे।किसान के लाभ के लिए भारत सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड और व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना (पी ए आईं एस) भी शुरू की है।।।
* 1960 और 1970 के दशक में भारत सरकार ने कई प्रकार के कृषि सुधार की शुरुआत की। परन्तु इसके कारण विकास कुछ क्षेत्रों तब ही सीमित रह गया।* इसीलिए 1980 और 1990 के दशकों में व्यापक भूमि विकास कार्यक्रम शुरू किया गया जो संस्थागत और तकनीकी सुधारो पर आधारित था।


Discussion

No Comment Found