1.

Summary of shady plot in Hindi

Answer» Bhai tu kha tha..??
Jrur top krega yar bs asse hi exam me bhi likhna
Bhai tu topper hai ...
श्री हैलौक को उसवेफ अध्किारी ने एक प्रेतात्मा की कहानी लिखने को कहा। उन्होंने हैलौक को एक बहुत ही डरावनी, अलौकिक घटनाओं से भरपूर कहानी लिखने को कहा क्योंकि जनता को ऐसी ही कहानियाँ अच्छी लगती हैं। लेखक ऐसी कहानी लिखने को तैयार हो गया क्योंकि कोई और पत्रिका उनकी कहानियाँ नहीं छापती थी। लेखक को आश्चर्य हो रहा था कि उस भूतों की कहानियाँ पहले वैफसे लिखी क्योंकि उसे इस विषय में कहानी लिखने का अभ्यास नहीं था। जब भी वह भूत या प्रेतात्मा की कहानी लिखने बैठता, कहानी का कथानक अपने आप कहीं से प्रकट हो जाता था।लेखक जब लिखने बैठा, तो कोई भी योजना उसे समझ में नआई। वास्तव में उसका दिमाग पत्नी की खरीदारी और खर्चों वेफ पीछे घूम रहा था, भूत-प्रेतों वेफ साथ नहीं। लेखक ने स्वयं से शोर से कहा, ‘यह लेखन क्रिया प्रसन्नता देने वाली है, है न?’ और एक चैंकानेवाली आवाश कमरे वेफ दूसरे छोर से उस तक आई, ‘‘हाँ, है!’’ आश्चर्यचकित लेखक ने एक लम्बी, दुबली-पतली बड़ी मछली जैसी आँखों वाली, ऐनक पहने महिला को ध्ीरे-ध्ीरे अपने सामने प्रकट होते देखा। वह महिला, लेखक वेफ सामने आकर खड़ी हो गई। लेखक ने यह जानने की इच्छा प्रकट की कि वह क्यों आई हैं। महिला ने एक अजीब उत्तर दिया कि लेखक वेफ बुलाने पर ही वह आई है, कहानी लिखने में उसकी सहायता करने वेफ लिए। उस महिला ने यह भी कहा कि सारी प्रेतात्माएँ तंग आकर हड़ताल पर जाने वाली हैं, इसलिए कहानी वेफ कथानक वेफ लिए लेखक उनको परेशान न करें। महिला ने यह भी जोर देकर कहा कि अब तक जितनी भूतों की कहानियाँ सपफल हुई हैं वह सब उसने लिखाई हैं। इस महिला भूत ने लेखक को बताया कि अपने पूर्व जन्म में वह एक लेखक थीं और और अब उन्होंने एक ‘लेखकों को प्रेरणा देने वाला’ कार्यालय खोला है। अब जिन लेखक
Hi


Discussion

No Comment Found