1.

Swatantrata andolan mein shivanya abhiyan aandolan ke mahatva ka varnan kijiye

Answer» सविनय अवज्ञा आंदोलन का महत्व:(i) साइमन कमीशन के आगमन के खिलाफ सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरू किया गया। यह 1930 और 1934 के बीच जारी है।(ii) पूर्ण स्वतंत्रता, सविनय अवज्ञा आंदोलन का मुख्य उद्देश्य था जिसने लाहौर सत्र में इस मांग को तैयार किया।(iii) यह पूरी तरह से जन आंदोलन था।(iv) महात्मा गांधी ने प्रसिद्ध नमक मार्च की शुरुआत की।(v) 6 अप्रैल को, उन्होंने औपचारिक रूप से कानून का उल्लंघन किया, समुद्र के पानी को उबालकर नमक का निर्माण किया।(vi) इससे सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरुआत हुई।


Discussion

No Comment Found