InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
उत्साह कविता के शीर्षक की सार्थकता स्पष्ट करें |
| Answer» किसी भी कार्य को करने के लिए उत्साह की जरूरत होती है निराला जी भी समाज में नई परंपरा की स्थापना के लिए नई पीढ़ी में उत्साह जगाना चाहता है. समाज में एक नया बदलाव लाना चाहते हैं जिसके लिए युवा पीढ़ी में उत्साह का होना अत्यंत आवश्यक है. इस कविता में बादल के माध्यम से नई युवा पीढ़ी का आह्वान किया गया है, जिसमें जोश, ऊर्जा, उत्साह भरपूर मात्रा में हो क्योंकि इसके बिना समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार का अंत नहीं हो सकता. | |