InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
वैश्वीकरण को संभव बनाने वाले कोंसे कारण है ? |
| Answer» \tवैश्वीकरण को संभव बनाने वाले कारक इनमे से सभी हैं चाहे वो प्रौद्योगिकी हो, परिवहन हो अथवा सूचना व सूचना-प्रौद्योगिकी।\tबिना प्रौद्योगिकी के विश्व में व्यापार करना संभव ही नहीं है। इसी के माध्यम से हम कई ऐसी चीजें विकसित कर पाएं हैं जिसकी मदद से वैश्वीकरण संभव हो पाया है।\tवैश्वीकरण में परिवहन भी एक अहम किरदार निभा रहा है। परिवहन के है कारण आज अलग अलग देशों के लोग एक दूसरे से मिल पा रहे हैं तथा कारोबार वैश्विक स्तर पर मुमकिन हुआ है।\tवैश्वीकरण में सूचना का स्थांतरण होना बहुत आवश्यक है ताकि अलग अलग सोच तथा नीति को एक पटल पर लाया जा सके। | |