1.

What is the harmful effect on children when their parents put too much pressure on them?जब माता-पिता बच्चों पर अत्यधिक दबाव बनाते हैं। तो उनपर कौन-सा हानिकारक प्रभाव पड़ता है?

Answer»

Most parents love and care for their children. But very often, their expectations and ambitions put too much pressure on their children scaling new heights. When poor children can’t reach the level of their parent’s ambitions the results are disastrous. The children suffer from too much frustration and stress. To avoid the harsh realities of life, they become drug-addict and develop escapist tendencies.

अधिकांश माता-पिता अपने बच्चों की देख-रेख तथा प्यार करते हैं। किंतु अक्सर उनकी उच्च अपेक्षाएँ | तथा महत्वाकांक्षाएँ बच्चों को आवश्यकता से अधिक दबावग्रस्त कर देती हैं। जब बच्चे अपने माता-पिता की महत्वाकांक्षाओं के स्तर को प्राप्त नहीं कर पाते तो उसका परिणाम बड़ा ही खतरनाक होता है। इससे बच्चे बहुत अधिक अवसाद एवं तनाव का शिकार हो जाते हैं। जीवन की कठोर सच्चाइयों से मुँह मोड़ने के लिए वे नशे का शिकार हो जाते हैं तथा पलायनवादी प्रवृत्ति अपना लेते हैं।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions