Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

1.

पर्वत का निर्माण कहाँ होता है ?

Answer»

सरकती या ख्रिसकती प्लेटें जहाँ एक-दूसरे से टकरा रही है, वहाँ पर्वत का निर्माण होता है ।

  • इससे भारत और यूरोप के बीच व्यापार सरल बना है ।
  • भारत का विश्व के अन्य देशों के साथ संपर्क बढ़ा ।
  • उपनिषदों के विचार, रामायण, पंचतंत्र की कहानियाँ, चिकित्सा पद्धति, भारतीय अंक और दशांश पद्धति आदि विश्व के भागों तक पहुँचे ।
2.

भारत के दो द्वीप समूह कहाँ-कहाँ आये हुए है ?

Answer»

अरब सागर में लक्षद्वीप समूह आए हुए है, तथा बंगाल की खाड़ी में अंडमान निकोबार टापू आये हुए है ।

3.

पृथ्वी पर भूकंप का जिम्मेदार कारक क्या है ?

Answer»

भूसंचलनीय प्लेटें एक-दूसरे से विपरीत दिशा में खिसकने की परस्पर प्रतिक्रिया ही पृथ्वी पर भूकंप और ज्वालामुखी क्रिया के लिए जिम्मेदार है ।

4.

स्वेज नेहर का राष्ट्रीयकरण कब हुआ ?(A) 1878(B) 1905(C) 1869(D) 1769

Answer»

सही विकल्प है (C) 1869

5.

भारत का किन देशों के साथ प्राचीन काल से समुद्री मार्ग द्वारा जुड़ा है ?

Answer»

पूर्वी अफ्रीका, पश्चिमी एशिया, दक्षिण एशिया तथा दक्षिण-पूर्वी एशिया के देशों के साथ समुद्री मार्ग द्वारा भारत का प्राचीन काल से संबंध रहा है ।

6.

भारत के पड़ोसी देशों की जानकारी दीजिए ।

Answer»

भारत की स्थलीय सीमा में उत्तर-पश्चिम में पाकिस्तान और अफगानिस्तान, उत्तर-पूर्वी में चीन, नेपाल, भूटान, पश्चिम में म्यानमार तथा बाँग्लादेश है । दक्षिण में श्रीलंका और मालद्वीप पड़ौसी देश है ।

7.

भारत और श्रीलंका को कौन अलग करता है ?

Answer»

भारत और श्रीलंका को पाल्क जलडमरु मध्य और मन्नार की खाड़ी अलग करता हैं ।

8.

भारत की कौन-सी विचारधाराएँ विश्व के विभिन्न भागों तक पहुँची है ?

Answer»

उपनिषदों के विचार, रामायण तथा पंचतंत्र की कहानियाँ, चिकित्सा पद्धति, भारतीय अंक और दशांश पद्धति आदि विश्व के विभिन्न भागों तक पहुँचे हैं ।

9.

भारत का वर्तमान भूपृष्ठ किसका परिणाम हैं ?

Answer»

भारत का वर्तमान भूपृष्ठ का स्वरूप पृथ्वी की भू-संचलन प्रक्रिया और बाहरी हलनचलन का परिणाम है ।

10.

कौन-सा विधान असत्य है ?(A) भारत का संपर्क विश्व के अनेक देशों के साथ सदियों से है ।(B) हिन्द महासागर का नाम भारत पर पड़ता है ।(C) पूर्वी गोलार्द्ध में भारत का व्यूहात्मक महत्त्व विशेष है ।(D) ये तीनों ही विधान सत्य है ।

Answer»

(D) ये तीनों ही विधान सत्य है ।

11.

तेलंगाना किस राज्य से अलग हुआ है ?(A) बिहार(B) आंध्र प्रदेश(C) उत्तरांचल(D) महाराष्ट्र

Answer»

सही विकल्प है (B) आंध्र प्रदेश

12.

भारत में कितने केन्द्रशासित प्रदेश है ?(A) 6(B) 7(C) 10(D) 29

Answer»

सही विकल्प है (A) 6

13.

भारत में वर्तमान में कितने राज्य है ?(A) 27(B) 28(C) 29(D) 30

Answer»

सही विकल्प है (C) 29

14.

भारत के पूर्व से पश्चिम के क्षेत्रों के स्थानीय समय में कितना अंतर है ?(A) 1 घण्टा(B) 1.5 घण्टा(C) 2 घण्टे(D) 2.5 घण्टे

Answer»

सही विकल्प है (B) 1.5 घण्टा

15.

भारत का अक्षांशीय और देशांतरीय विस्तार लिखिए ।

Answer»

भारत 8° 4′ से 37° 6′ उ.अ. तथा 68° 7′ से 97° 25′ पूर्वी देशांतरों के मध्य फैला हुआ है ।

16.

कर्कवृत्त के दक्षिण का भारत किस प्रकार का है ?

Answer»

कर्कवृत्त के दक्षिण की और स्थित विस्तार उल्टे त्रिभुजाकार है । यह दक्षिण की और शंकरा होता जाता है ।

17.

भारत का कुल क्षेत्रफल ……………. लाख वर्ग कि.मी. है ।(A) 28.3(B) 38.2(C) 32.8(D) 82.3

Answer»

सही विकल्प है (C) 32.8

18.

भारत की प्रमाणिक समय रेखा कितने राज्यों से गुजरती है ?(A) 3(B) 5(C) 6(D) 9

Answer»

सही विकल्प है (B) 5

19.

भारत का भौगोलिक स्थान महत्त्वपूर्ण है, किसलिए ?

Answer»

भारत का स्थान: 

  • भारत एशिया महाद्वीप के दक्षिण-मध्य प्रायद्वीप के रूप में है ।
  • भारत की मुख्य भूमि से अलग दो द्वीप समूह क्रमश: अंदमान-निकोबार और लक्षद्वीप समूह है ।
  • भारत का अक्षांशीय विस्तार 8° उत्तरी अक्षांश से 37° उत्तरी अक्षांश है ।
  • भारत 68° पूर्वी देशान्तर से 97° पूर्वी देशान्तरों के मध्य स्थित है ।
  • भारत तीन ओर समुद्र अरब सागर, हिन्द महासागर और बंगाल की खाड़ी से घिरा हुआ है ।
  • भारत के पश्चिम में पाकिस्तान और अफगानिस्तान, उत्तर में चीन, भूटान, नेपाल तथा पूर्व में बांग्लादेश और बर्मा पड़ोसी देश है ।
  • भारत को कर्कवृत्त लगभग दो बराबर भागों में विभाजित करती है।
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत यू.एस., चीन, रशिया, केनेडा, ब्राजील तथा ऑस्ट्रेलिया के बाद विश्व का सातवाँ बड़ा देश है ।
  • विश्व के कुल भू-भाग का केवल 2.42% भाग से ही भारत घिरा हुआ है ।
  • भूमध्य रेखा से सम्पूर्ण उत्तर में होने के कारण भारत उत्तरी गोलार्द्ध में स्थित है ।
  • भारत का विस्तार: भारत क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सातवाँ बड़ा देश है ।
  • भारत का क्षेत्रफल 32.3 लाख वर्ग कि.मी. है, जो विश्व के कुल क्षेत्रफल का मात्र 2.42% ही है ।
  • भारत का अक्षांशीय – देशान्तरी विस्तार लगभग बराबर है ।
  • भारत के उत्तर से दक्षिण की लम्बाई (जम्मूतवी से कन्याकुमारी) लगभग 3214 कि.मी. है ।
  • पूर्व से पश्चिम की चौड़ाई लगभग 2933 कि.मी. है । इतने विशाल क्षेत्र के कारण भारत के दूर स्थित स्थलों की स्थानीय समय में भी अन्तर होता है ।
  • भारत की प्रमाणिक समय रेखा 82.5° पूर्वी देशान्तर है । कर्कवृत्त लगभग भारत के मध्य से गुजरती है ।
  • भारत के उत्तरी विस्तार में हिमालय पर्वतमाला, उसके दक्षिण में मैदानी भूमि का विस्तार है तथा दक्षिण भारत की भूमि पठारी है और दोनों तटों पर तटीय मैदान का विस्तार है ।
20.

भारत का भूपृष्ठ वैविध्यपूर्ण है । क्यों ?

Answer»

उत्तर में ऊँची विस्तृत पर्वतश्रेणी है, जिसमें पठारी प्रदेश, शिखर, घाटियाँ आदि है । उत्तरी भाग के मैदानों में गंगा, यमुना और ब्रह्मपुत्र
नदियाँ बहती है । उसकी काँप मिट्टी से ही ये मैदान बने है । दक्षिण का प्रायद्विपीय प्रदेश प्राचीनतम है । दक्षिण के पठारी प्रदेश को दो धार स्वरूप पूर्वी-पश्चिमी किनारे पर तटीय मैदान आए हुए है । इस तरह भारत विविधताओं से युक्त भूपृष्ठवाला है ।

21.

भारत संस्कृति का समन्वयतीर्थ’ बन गया है ।’ समझाइए ।

Answer»

विश्व के देशों में भारत अपना विशिष्ट स्थान रखता है । भारत एक विशाल देश है, भारतीय संस्कृति प्राचीनतम है । भारतीय संस्कृति की समन्वयकारी भावना से किसी भी धर्म, जाति या प्रजा को छोड़ा नहीं है, जबकि सबके लिए अपना द्वार खुला रखा है । इस तरह सर्वधर्म प्रजा और जाति के प्रति समभाव की भावना भारत की विशिष्ट लाक्षणिकता है । इसलिए भारत में ‘संस्कृतियों का समन्वय’ हुआ है ।

22.

भारत का अंतर्राष्ट्रीय व्यापार सरल हो गया है ।

Answer»

भारत का विश्व के कई देशों के साथ प्राचीन काल से ही व्यापारिक सम्बन्ध रहा हैं ।

  • पहले यूरोपीय देशों के साथ व्यापार हेतु समुद्री मार्ग में अफ्रीका के चक्कर लगाकर जाना पड़ता था ।
  • ई. सन् 1869 में स्वेज नेहर के शुरू होने के कारण भारत और यूरोप के बीच 7000 कि.मी. का अन्तर कम हो गया है ।
  • इस तरह व्यापार और वाणिज्य के अन्तर्राष्ट्रीय स्थान महत्त्वपूर्ण है ।
  • जो देश भूमि बन्धित हैं, उनकी तुलना में भारत के सम्बन्ध अन्य देशों की अपेक्षा बड़ी सरलता से स्थापित हुए हैं ।
  • कई देशों के समुद्री मार्ग भारत से होकर जाते है ।
  • इस प्रकार भारत का अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार सरल हो गया है ।
23.

निम्नलिखित में से असत्य विधान कौन बोलता है ? खोजिए ।(A) कशिश : सोना, चाँदी, प्लेटिनम, कीमती धातुमय खनिज है ।(B) किन्नी : बॉक्साइट, टीटानियम कीमती धातुमय खनिज है ।(C) ध्रुवी : टंगस्टन, मैंगनीज और क्रोमियम आदि अधातुमय खनिज हैं ।(D) निधि : सीसा, ताँबा और लोहा आदि सामान्य उपयोगी खनिज है ।

Answer»

(D) निधि : सीसा, ताँबा और लोहा आदि सामान्य उपयोगी खनिज है ।

24.

सही जोड़े मिलाइए :1. पतदार चट्टान(A) ग्रेनाइट2. रूपांतरित चट्टान(B) चूना-पत्थर3. आग्नेय चट्टान(C) संगमरमर (मार्बल)(A) a-2, b-1, c-3(B) a-3, b-2, c-1(C) a-2, b-3, c-1(D) a-1, b-3, c-2

Answer»

(D) a-1, b-3, c-2