Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

51.

व्यापारिक नाइट्रोजन में से ऑक्सीजन को निकालने के लिए इसे अमोनिया में रखी कॉपर छीलन के ऊपर प्रवाहित करते है ।

Answer» अमोनिया में रखी कॉपर छीलन के ऊपर प्रवाहित , व्यापारिक नाइट्रोजन में उपस्थित ऑक्सीजन से क्रिया कर क्युप्रो -अमोनियम हाइड्रॉक्साइड कॉम्प्लेक्स बनाता है ।
52.

रॉबिक व मोनोक्लिनिक सल्फर इसके दो ........... है ।

Answer» Correct Answer - अपररूप है
53.

फास्फोरस के एक ऑक्सी-अम्ल का सूत्र `H_(3)PO_(4)` है, यह है-A. द्वी-क्षारीय अम्लB. एक-क्षारीय अम्लC. त्रि-क्षारीय अम्लD. चतुष्कषारकीय अम्ल

Answer» Correct Answer - C
54.

भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में ऑक्सीजन की कमी की पूर्ति करने के लिए प्रयोग की जाने वाली गैस कौन-सी है ?

Answer» Correct Answer - ओजोन
55.

........... की इलेक्ट्रॉन बन्धुता अधिकतम होती है।

Answer» Correct Answer - क्लोरीन
56.

सफ़ेद फास्फोरस `(P_(4))` में नहीं होता है-A. छः `P-P` एकल बंधB. चार `P-P` एकल बंधC. चार एकाकी इलेक्ट्रान युग्मD. P-P-P कोण `60^(@)` का

Answer» Correct Answer - B
57.

ब्लीचिंग पॉउडर के लिए कौन-सा कथन गलत है-A. तनु अम्ल के साथ क्रिया करके क्लोरीन निकलता हैB. ऑक्सीकारकC. हल्के पिले रंग का व्यवहारD. जल में अत्याधिक घुलनशील है

Answer» Correct Answer - D
58.

उत्कृष्ट गैसों को कोकोनट चारकोल पर अधिशोषण व उत्सर्जन के द्वारा पृथक करते है ।

Answer» कोकोनट चारकोल अलग-अलग तापमानों पर अलग-अलग गैसों को अधिशोषित करने की विशेष क्षमता रखता है ।
59.

`N_(2), CO` व `CN^(-)` तीनों सम-इलेक्ट्रॉनिक है परन्तु `N_(2)` रासायनिक रूप से अक्रिय है , जबकि CO व `CN^(-)` रासायनिक रूप से अधिक क्रियाशील है ।

Answer» `N_(2)`CO व `CN^(-)` तीनों में इलेक्ट्रॉन का वितरण समान रूप से होता है । परन्तु `N_(2)` निम्न कारणों से अक्रियाशील है ।
(i) बन्ध की अध्रुवीय प्रकृति तथा (ii) `N-=N` की उच्च विघटन ऊर्जा (high dissociation energy ) के कारण कमरे के ताप पर अक्रिय है ।
60.

चारकोल की कौन-सी अवस्था उत्कृष्ट गैसों को अधिशोषित करती है ?

Answer» नारियल का कोयला (coconut charcoal )
61.

कमरे के ताप डाइऑक्सीजन एक जैसी है जबकि सल्फर एक ठोस है ?

Answer» ऑक्सीजन परमाणु का आकार छोटा तथा विद्युत ऋणात्मकता अधिक होती यही। इन दोनों कारकों के कारण ऑक्सीजन `p pi- p pi` बन्ध बनाता है। यह द्विपरमाणुक `(O_(2))` अणु है। `O_(2)` अणुओं के मध्य दुर्लब वांडर वाल बल कार्य करता है। इस कारण ऑक्सीजन गैस है।
सल्फर परमाणु का बड़ा आकार तथा विद्युत ऋणात्मकता कम होती है। यह सल्फर परमाणुओं के मध्य `p pi- p pi` बन्ध नहीं बनता है। यह `S-S` एकल बन्ध बनता है। `S-S` बन्ध `O-O` बन्ध की अपेक्षा प्रबल होता है। इस कारण सल्फर की श्रंखला बनाने की प्रवृती अधिक होती है। सल्फर अष्ट्पारमाणूक `(S_(8))` अणु के रूप में विध्यमान रहता है। `S_(8)` अणु के बड़े आकार के कारण `S_(8` अणुओं के मध्य प्रबल वांडर वाल बल क्या कार्य करता है। इस कारण `S_(8)` ठोस होता है।
62.

`SO_(2)` के `SO_(3)` में ऑक्सीजन के लिए प्रत्युक्त ............ है ।

Answer» प्लेटिनिकृत ऐस्बेस्टस
63.

कमरे के ताप पर आयोडीन ............ अवस्था में होती है।

Answer» Correct Answer - ठोस,
64.

ओजोन के बनाने की प्रयोगशाला विधि लिखिए।

Answer» शुष्क और ठण्डी ऑक्सीजन में नीरव विद्युत विसर्जन करके
65.

HF का घनत्व व क्वथनांक अन्य हाइड्रो हैलोजन अम्लों से अधिक होता है ।

Answer» हाइड्रोजन बंध के कारण
66.

`H_(2)SO_(4)` का क्वथनांक व श्यानता (viscocity ) अधिक होती है ।

Answer» हाइड्रोजन बन्ध के कारण यह संगुणित रचना (clusters ) बनाता है ।
67.

ओजोन का सर्वोत्तम अवशोषक ............ होता है।

Answer» Correct Answer - तारपीन का तेल,
68.

`""_(88)Ra^(226)` के नाभिकीय विघटन से बनने वाले उत्कृष्ट गैसों के नाम लिखिए ।

Answer» Correct Answer - रेडॉन तथा हीलियम
69.

अमोनिया का क्वथनांक फॉसफीन से अधिक होता है ।

Answer» नाइट्रोजन परमाणु का आकार छोटा होता है व विघुत - ऋणात्मकता अधिक होती है , जिसके कारण यह हाइड्रोजन बंध बनाता है और अमोनिया के अणु आपस में H -बंध द्वारा जुड़े रहते है , जबकि फॉसफीन में ऐसा नहीं होता ।
70.

निम्नलिखित में से किस प्रकार का फास्फोरस फोसी जबड़ों (Phossy Jaws) में पाया जाता है-A. लालB. सफ़ेदC. लाल लोहितD. बैंगनी

Answer» Correct Answer - B
71.

निम्न में से कौन-से दो सम-संरचनात्मक है-A. `XeF_(2),IF_(3)^(-)`B. `NH_(3) BF_(3)`C. `CO_(3)^(- -), SO_(3)^(- -)`D. `PCI_(5), CI_(5)`

Answer» Correct Answer - A
72.

ओजोन, ऑक्सीजन का ............. है ।

Answer» Correct Answer - अपररूप
73.

`-100^(@)C` ताप पर कोकोनट चारकोल अधिशोषित करता है-A. `Ar,Kr,Xe`B. `Ne` तथा `Kr`C. `He` तथा `Ar`D. `He` तथा `Ne`

Answer» Correct Answer - A
74.

निम्न में से असत्य कथन है-A. Ar विधुत बल्बों में प्रयुक्त होती हैB. Kr रेडयोएक्टिव विघटन से प्राप्त होती हैC. `Xe, XeF_(6)` बनाता हैD. Ne का क्वाथनांक उत्कृष्ट गैसों में निम्नम्त होता है।

Answer» Correct Answer - B
75.

ओजोन, ऑक्सीजन से अधिक क्रियाशील है ।

Answer» ओजोन (`O_(3)`) के बनने में ऊर्जा अवशोषित होती है अतः इसकी ऊर्जा अधिक होती है , अर्थात यह एक ऊष्माशोषी यौगिक है , जो कम स्थायी होता है ।
76.

`IF_6^(-) ` में आयोडीन परमाणु में संकरण होता है-A. `sp^(3) d^(3)`B. `sp^(3)d^(2)`C. `sp^(2)d`D. उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer» Correct Answer - A
77.

किस उत्कृष्ट गैस का क्वथनांक न्यूनतम होता है ?

Answer» Correct Answer - हीलियम
78.

सबसे हल्की तथा अज्वलनशील गैस का नाम लिखिए ।

Answer» Correct Answer - हीलियम
79.

`H_(2)O` का क्वथनांक `H_(2)S` से अधिक होता है या `H_(2)O` द्रव है पर गैस ।

Answer» S की तुलना में O का परमाणु आकर छोटा होता है ओर विघुत -ऋणात्मकता अधिक होती है , किसके कारण जल H -बंध बनाता है ओर जल के अणु एक-दूसरे से जुड़े रहते है ।`H_(2)S` में H -बंध नहीं पाया जाता ।
80.

गुण सबसे अधिक पाया जाता है-A. `F_(2)`B. `CI_(2)`C. `I_(2)`D. `Br_(2)`

Answer» Correct Answer - A
81.

निम्न में से कौन-सा दामे के रोगियों के लिए एक जीवन रक्षक मिश्रण है-A. हीलियम और ऑक्सीजन का मिश्रणB. निऑन और ऑक्सीजन का मिश्रणC. निऑन और नाइट्रोजन का मिश्रणD. ऑर्गन और ऑक्सीजन का मिश्रण

Answer» Correct Answer - A
82.

कौन-सा समलतीय अणु है-A. `xeO_(4)`B. `XeF_(4)`C. `XeOF_(4)`D. `XeO_(2)F_(4)`

Answer» Correct Answer - B
`XeF_(4)` के केन्द्रीयमें `Xe` में `sp^(3)d^(2)` संकरण होता है, इसलिए इसकी आकृति अष्टफलकीय होनी चाहिए, किन्तु तो युग्मित इलेक्ट्रॉन होने के कारण इनकी आकृति समतलीय होती है।
83.

कलीवाइट खनिज में कौन-सी अक्रिय गैस पायी जाती है ?

Answer» Correct Answer - हीलियम
84.

उत्कृष्ट गैसों का आण्विक आकार हैलोजन से बड़ा होता है क्यों ?

Answer» किसी आवर्त में उत्कृष्ट गैसों का आकार सबसे अधिक होता है । इसकी कारण यह है की उत्कृष्ट गैसे अणु नहीं बनाती तथा इसकी सहसंयोजकता त्रिज्या नहीं होता है । उत्कृष्ट गैसों की केवल वान्डरवाल त्रिज्या होती है । हम जानते है कि वान्डरवाल त्रिज्या सहसंयोजकत त्रिज्या से सदैव बड़ी होती है ।
85.

`XeF_(4)` में `Xe` की संकरण अवस्था है-A. `sp^(3)d`B. `sp^(3)d^(2)`C. `sp^(3)d^(3)`D. `sp^(3)`

Answer» Correct Answer - B
86.

`XeF_(4)` में Xe किस संकरण अवस्था में रहता है ?

Answer» Correct Answer - `sp^(3)d^(2)`|
87.

`XeF_(2)` में Xe किस संकरण अवस्था में है ?

Answer» Correct Answer - `sp^(3)d`
88.

ओजोन में ऑक्सीजन परमाणु पर होने वाले संकरण की प्रकृति बताइए ।

Answer» Correct Answer - `sp_(2)`
89.

गोताखोरी के उपकरण में ऑक्सीजन के साथ हीलियम उयपोग में आता है, क्योकिं यह-A. नाइट्रोजन से हल्की होती हैB. उच्च दाब पर रक्त में विलयशील नहीं हैC. आसानी से उपलब्ध हैD. नाइट्रोजन से कम क्रियाशील है।

Answer» Correct Answer - B
90.

`XeF_(6)` में Xe किस संकरण अवस्था में रहता है ?

Answer» Correct Answer - `sp^(3)d^(3)`
91.

हीलियम का स्पेक्ट्रम निम्न के स्पेक्ट्रम के समान अपेक्षित है-A. `H`B. `Li^(+)`C. `Na`D. `He^(+)`

Answer» Correct Answer - B
हीलियम के गुण लिथियम के गुण के काफी समानता होती है।
92.

सबसे अधिक हल्की अज्वलनशील गैस है-A. निऑनB. हाइड्रोजनC. हीलियमD. नाइट्रोजन

Answer» Correct Answer - C
हीलियम अत्यन्त हल्की गैस है।
93.

हीलियम तथा निऑन , जीनॉन के समान फ्लुओरीन से क्रिया नहीं करती या यौगिक नहीं बनाती है , क्यों ?

Answer» हीलियम तथा निऑन के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास `1s^(2)` तथा `1s^(2),2s^(2),2p^(6)` होते है । इसमें कोई ाणयुग्मित इलेक्ट्रॉन नहीं होते है और न ही रिक्त डी -उपकोष है । इसकी आयनन ऊर्जा भी अधिकतम होती है जिससे जिनॉन के समान ये उत्तेजित अवस्था में नहीं जा पाते है । अतः He सबसे निष्क्रिय है ।
94.

हीलियम तथा ऑक्सीजन का मिश्रण गोताखोरों के द्वारा श्वसन में प्रयोग किया जाता है । क्यों ?

Answer» हीलियम उच्च दाब पर भी रक्त में विलेय नहीं होती है । अतः हीलियम तथा ऑक्सीजन (80 :20 ) का मिश्नण गोताखोरों द्वारा श्वसन में प्रयोग किया जाता है ।
95.

कौन-सी उत्कृष्ट गैस वायुमण्डल में नहीं पायी जाती है-A. `Ne`B. `He`C. `Rn`D. `Ar`

Answer» Correct Answer - A
96.

कौन-सी उत्कृष्ट गैस वायुमण्डल में नहीं पायी जाती है ?

Answer» Correct Answer - रेडॉन (Rn )
97.

कौन-सी उत्कृष्ट गैस जल में सर्वाधिक विलेय है-A. HeB. ArC. NeD. Xe

Answer» Correct Answer - D
98.

सभी उत्कृष्ट गसोमो में सबसे अधिक वान्डर वाल्स बल जीनॉन (Xe ) में होता है ।

Answer» परमाणु भार वृध्दि के साथ-साथ वान्डर वाल्स बलों का मान बढ़ता जाता है ।
99.

पिंजरा यौगिक उत्कृष्ट गैसों ............ के द्वारा बनाये जाते है।

Answer» Correct Answer - Ar, Kr एवं Xe
100.

ऑक्सीजन की तुलना में नीनॉन (Ne ) का परमाणु आकार बड़ा होता है ।

Answer» नीऑन (Ne ) में वान्डर वाल्स त्रिज्या होती है जबकि ऑक्सीजन में सह-संयोजक त्रिज्या ज्ञात की जाती है ।