Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

51.

कांप की जमीन में किन तत्त्वों की मात्रा अधिक होती है ?

Answer»

कांप की जमीन में पोटाश, फोस्फरिक एसिड और चूने की मात्रा अधिक पायी जाती है ।

52.

भारत के कुल क्षेत्रफल के कितने भाग पर काली मिट्टी फैली हुई है ?(A) 27%(B) 15%(C) 23%(D) 43%

Answer»

सही विकल्प है (B) 15%

53.

काली मिट्टी के विषय में टिप्पणी लिखिए ।

Answer»

काली (रेंगूर) मिट्टी भारत के कुल क्षेत्रफल के 15% भाग में फैली है ।

  • इस जमीन का निर्माण दक्षिण के लावा के फैलने से हुआ है ।
  • समग्र महाराष्ट्र, पश्चिम मध्य प्रदेश, कर्णाटक और आंध्रप्रदेश के कुछ भागों में पायी जाती है ।
  • गुजरात में सूरत, भरूच, बड़ोदरा, नर्मदा, तापी और डाँग जिलों में पायी जाती है ।
  • इस जमीन का निर्माण लावा की चट्टानों जलवायु की आभारी है ।
  • लोहा, चूना, केल्शियम, पोटाश, एल्युमिनियम और मेग्नेशियम, कार्बोनेट की मात्रा अधिक पायी जाती है ।
  • यह जमीन अधिक उपजाऊ होती है । इस जमीन में नमी धारण करने की शक्ति अधिक होती है ।
  • इस जमीन में कपास, अलसी, मूंगफली, तम्बाकू और उड़द जैसी दलहने आदि फसलें ली जाती है ।
  • कपास की फसल के लिए अनुकूल होने से इसे कपास की फसल भी कहते हैं ।
54.

कांप की जमीन की जानकारी दीजिए ।

Answer»

भारत के कुल क्षेत्रफल के 43% भाग पर काँप मिट्टी है ।

  • पूर्व में ब्रह्मपुत्र की घाटी से लेकर पश्चिम में सतलुज नदी तक के उत्तर भारत का मेदान, दक्षिण भारत में नर्मदा, तापी, महानदी,
  • गोदावरी, कृष्णा और कावेरी घाटी के प्रदेश में और इस प्रकार की जमीन पायी जाती है ।
  • कांप की जमीन का निर्माण नदियों के निषेपित कांप की आभारी है ।
  • इस जमीन में पोटाश, फोस्फरिक एसिड और चूने की मात्रा अधिक होती है ।
  • नाइट्रोजन और ह्युमस की मात्रा कम होती है ।
  • यदि इस मिट्टी में दलहनों की फसल ली जाये तो उसमें नाइट्रोजन की स्थिरता की मात्रा बढ़ाई जा सकती है ।
  • इस प्रकार की मिट्टी में गेहूँ, चावल, गन्ना, शन, कपास, मकई, तिलहने आदि फसलें ली जाती है ।
55.

भारत के कुल क्षेत्रफल के कितने भाग पर काँप की मिट्टी फैली हुई है ?(A) 17%(B) 27%(C) 43%(D) 61%

Answer»

सही विकल्प है (C) 43%

56.

काँप की जमीन की मुख्य उपजों (फसलों) की जानकारी दीजिए ।

Answer»

कांप की जमीन में मुख्यत: गेहूँ, चावल, गन्ना, शन, कपास, मकई आदि फसलें ली जाती है ।

57.

लाल मिट्टी का रंग लाल क्यों होता है ?

Answer»

इस मिट्टी में फेरिक ऑक्साइड की उपस्थिति के कारण इसका रंग लाल होता है ।

58.

जमीन की उत्पत्ति के मुख्य दो कारक कौन से होते है ?

Answer»

जमीन की उत्पत्ति के संदर्भ में समयान्तर और जलवायु का प्रभाव महत्त्वपूर्ण और व्यापक होता है ।

59.

मिट्टी का कटाव किसे कहते हैं ?

Answer»

तेज हवा और बहते पानी द्वारा उपजाऊ मिट्टी का एक से दूसरे स्थान पर जमा होना तथा रेगिस्तान का उपजाऊ मिट्टी को ढ़कना मिट्टी का कटाव कहलाता है ।