Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

20301.

क्या सच में भगवान राम द्वारा बांधा गया सेतु बांध में पत्थर अभी भी पानी में तैर रहे हैं

Answer»

ANSWER:

हाँ ,नासा द्वारा समुद्र के नीचे  डिटेक्ट किया गया पुल जिसका नाम  'adams BRIDGE' रखा है वही राम जी का बनाया  पुल अब भी  है .

EXPLANATION:

गूगल करके इस बारे में  और जानकारी लो.

20302.

प्याज का खाद्य भाग होता है A- रूपांतरित जड़ B- वायव पुष्प C- वायव तना D- गूदेदार पत्ते

Answer»

ANSWER:

प्याज का खाद्य भाग रूपांतरण होता है

20303.

क्या राम चन्द्र जी भगवान थे तो माता सीता का पता लगाने के लिए हनुमान जी को क्यों भैजा

Answer»

ANSWER:

रामचंद जी भगवान का अवतार थे , धरती पर मनुष्य के रूप में आये थे इसलिए उनकी शक्तियाँ सीमित थीं .

EXPLANATION:

20304.

Ch 16 bhor aur bharkha poem to read

Answer»

ANSWER:

why asking the same QUESTION twic

and which poem you SAY Ch 16 then which textbook

20305.

Hindi grammar natak​

Answer»

ANSWER:

Then, what is your QUESTION .

20306.

Nibandh on Swachta in hindi​

Answer»

स्वच्छता का महत्व सभी को पता है। बचपन से सभी ने स्वच्छता के बारे में सुना और पढ़ा है। कोई भी हमेशा साफ़ सुथरा रहना एक अच्छी आदत है जिससे किसी को भी अच्छे परिणाम ही देखने को मिलेंगे।

स्वच्छता का संबंध सीधे व्यक्ति के स्वास्थ्य से होता है, स्वच्छ वातावरण में स्वस्थ व्यक्ति का निर्माण होता है। इसलिए स्वच्छता के मूल्यों को और इसके महत्व को सभी को समझना चाहिए, वहीं सफाई के प्रति जागरूक करने के उदद्देश्य से आजकल स्कूलों में बच्चों को भी स्वच्छता पर निबंध लिखने के लिए भी कहा जाता है।

स्वस्थ और निरोगी रहने के लिए आस-पास के वातावरण को साफ रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि गंदगी, कई बीमारियों को जन्म देती है, और मानव जीवन के विकास में बाधा डालती हैं। जबकि स्वच्छता न सिर्फ मनुष्य के विकास में सहायता करती बल्कि मन को शांत रखने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

इसलिए हर किसी को स्वच्छता के महत्व को समझना चाहिए और साफ-सफाई रखने पर जोर देना चाहिए।

एक बार महात्मा गांधी ने कहा था की,

“भगवान के बाद में स्वच्छता को ही महत्व दिया जाता है”

स्वस्थ और निरोगी रहने के लिए आस-पास के वातावरण को साफ रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि गंदगी, कई बीमारियों को जन्म देती है, और मानव जीवन के विकास में बाधा डालती हैं। जबकि स्वच्छता न सिर्फ मनुष्य के विकास में सहायता करती बल्कि मन को शांत रखने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसलिए हर किसी को स्वच्छता के महत्व को समझना चाहिए और साफ-सफाई रखने पर जोर देना चाहिए।

”स्वच्छता ही अच्छे स्वास्थ्य की कुंजी है”

जिंदगी जीने के लिए जिस तरह वायु, जल, रोटी, कपड़ा, मकान जरूरी हैं, वैसे ही स्वच्छता भी उतनी ही जरुरी है। गंदगी से हैजा, मलेरिया, पीलिया जैसी असंख्य जानलेवा और संक्रामक बीमारियां पनपती हैं, और सिर्फ स्वच्छता के माध्यम से ही इन सभी खतरनाक बीमारियों से खुद को दूर रखा जा सकता है।

स्वच्छता, वह अच्छी आदत है जो मनुष्य को न सिर्फ शारीरिक रुप से स्वस्थ रखती है, बल्कि मानसिक, सामाजिक और बौद्धिक रुप से भी स्वस्थ रखती है।

गंदे परिवेश में मक्खी, मच्छर, कॉकरोच, चूहे, सांप, बिच्छू समेत तमाम तरह के कीड़े-मकौड़े और कीटाणुओं पनपते हैं , जिससे तमाम तरह की बीमारियां जन्म लेती हैं। इसलिए साफ-सफाई रखना बेहद जरूरी है, ताकि बीमारियों से दूर रह सकें और स्वस्थ जीवन जी सकें।

बचपन में घर में, स्कूल में बताया जाता है की स्वयं के साथ साथ हमारे परिसर को भी स्वच्छ रखने की कोशिश करनी चाहिए। स्वच्छता के महत्व को देखते हुए हमारे देश मे “स्वच्छ भारत मिशन” की शुरुवात की गयी है। इस मुहीम से सभी नागरिको को फायदा तो होनेवाला है ही बल्की इससे हमारे देश को और भी बेहतर बनाने में मदत मिलेगी।

अगर हमारे आजू बाजु का परिसर स्वच्छ रहेंगा तो हम से सभी रोग, बिमारिया दूर रहती है। इससे पता चलता है की किसी भी व्यक्ति के जीवन में स्वच्छता रखना कितना अहम है।

जिस तरह से हम अपने आप को साफ़ सुथरा रखते है उसी तरह हमने अपने परिसर को भी स्वच्छ रखने की कोशिश करनी चाहिए। इससे यह होगा की हमारा परिसर हमेशा स्वच्छ रहेगा और जिससे हम ऐसे स्वस्थ वातावरण में अच्छे तरह से काम कर सकेंगे।

अगर आज हम अपने पर्यावरण को प्रदूषित करेंगे तो भविष्य में इसकी बहुत बड़ी कीमत हमें चुकानी पड़ेगी। जैसे की अगर आज हम बिना सोचे समझे हमारे घर का सारा कचरा और औद्योगिक कचरा नदियों में ही डालते रहेंगे तो एक दिन सारी नदिया प्रदूषित हो जाएगी और फिर खेतो के लिए पानी तो मिलेगा ही नहीं, साथ ही हम इंसानों को भी पानी मिलना मुश्किल हो जायेगा।

20307.

लोकतंत्र और चुनाव पर निबंध संकेत बिदुं - लोकतंत्र में लोक का महत्व , जनता की अावाज़, प्रतिनिधि चुनने की स्वतंत्रता , सही प्रतिनिधि कैसे चुनें

Answer»

Answer:

loktantra EK AISA partinidhitab hai JO ki pure Bharat mein utasahit PRO hai.

20308.

Sanvad likheApne manpasand khiladi se hui batcheet

Answer»

Answer:

Me: hello virat kohli

virat: hii

me: i am big FAN of your

virat: thankyou

me : you played very wonderful virat kohli

virat: oo thanks dear

me: In coming world cup ..how many will SCORE you?

virat: i give my BEST in world cup 2019

me: ooo nice.. i will wait for your BATTING. virat: okay dear

me: thankyou virat kohli give me some precious time for precious conversation

virat : no mention it dear....

20309.

समाज में बढ़ते अपराधों को लेके संवाद वो भी मुहावरेदार भाषा में

Answer»

do it yourself you DONT KNOW

20310.

Write a article on topic a world without trees

Answer»

ANSWER:

HOPE this answer HELPS U..

20311.

अगर मेरा बस चलता तो मैं तुम्हे छुट्टी पर भेज देता इसका इंग्लिश ट्रांसलेशन क्या होगा

Answer»

Answer:

If I COULD , I WOULD have sent you on leave.

Explanation:

You can also write in place of If I could...> ...If I had POWER.. or If It was in my CAPACITY....

20312.

निम्नलिखित प्रश्नो के उत्तर दे। 1. अत्यधिक विज्ञापनों का होना चिंता का विषय क्यों है

Answer»

Answer:

Insaan atyadhik vigyapano ko dekh kar SAMJH nhi pata KI Use kya Lena chahiye isiliye WO atyadhik vigyapano se PARESHAN hai

20313.

Fill in the blanks with correct form of verb . This market ________many shops (have)

Answer»

ANSWER:

has if it is present

had if it is past

plz MARK as brainliest

if u want me to write the EXPLANATION then just TELL me and don't REPORT

20314.

Out of the following Indian States! which State does not have any maritime boundary

Answer»

There's UR ANSWER....

1. Madhya Pradesh

2. Delhi

3. Punjab

4. Haryana

I HOPE IT HELPS U....

FOLLOW ME FOR MORE ANSWERS....

20315.

2. निम्न विषयों पर संवाद लिखिए:--(i) आपके पड़ोस के घर में चोरी हो गई है । आप उनके यहाँ जाकर पूरी जानकारी लेते हैं । इस| संदर्भ में अपने पड़ोसी से होने वाले संवाद को लिखिए ।(ii) आपको अपने विद्यालय से कुछ दिनों का अवकाश लेना है । आपके प्रधानाध्यापक ने आपके आवेदनपत्र पर विचार करते हुए आपसे कारण जानने के लिए बुलाया है । अपने प्रधानाध्यापक से होने वालेसंवाद लिखिए ।​

Answer»

                       संवाद लेखन

विषय —

  1. पड़ोस में हुई चोरी के बारे में पड़ोसी से संवाद।
  2. प्रधानाध्यापक से अवकाश के विषय में संवाद।

पड़ोस में हुई चोरी के बारे में पड़ोसी से संवाद —

छात्र — नमस्ते अंकल।

पड़ोसी — नमस्ते बेटा।

छात्र — अंकल, अभी मम्मी आपके घर से आईं तो कह रही थी कि रात आपके यहाँ चोरी हो गई।

पड़ोसी — हाँ बेटा, रात पिछवाड़े वाले कमरे की खिड़की को तोड़कर चोर घर के अंदर घुस गये और हमारा हमारा बहुत सा कीमती सामान चुराकर ले गये।

छात्र — अंकल। आपको रात में पता नही चला कि घर में कोई घुस आया है?

पड़ोसी — बेटा। हम सब गहरी नींद में सोते रह गये, हमारी नींद तो सुबह खुली, वो भी बहुत देर से, जबकि मैं बहुत सवेरे ही उठ जाता हूँ। लगता चोर लोग सोते समय हमें कुछ बेहोशी की दवा सुंघा गये ताकि खटपट से कोई जग न जाये।

छात्र — अंकल बहुत बुरा हुआ। क्या आपने पुलिस को खबर कर दी?

पड़ोसी — हाँ, पुलिस आई थी और सारी जानकारी लेकर चली गई है। थोड़ी देर बाद मैं पुलिस स्टेशन जाऊंगा, पुलिस ने बुलाया है।

छात्र — ठीक है अंकल, मैं चलता हूँ, आप पुलिस स्टेशन होकर आइये, यदि किसी सहयोग की आवश्यकता हो तो मुझे बुला लीजियेगा।

पड़ोसी — ठीकहै, बेटा।

विद्यालय में प्रधानाध्यक से अवकाश के विषय में संवाद —

छात्र — क्या मैं अंदर आ सकता हूँ, सर।

प्रधानाध्यापक — हाँ आ जाओ।

छात्र — सर, आपने मुझे बुलाया।

प्रधानाध्यापक — हाँ, तुमने ये प्रार्थनापत्र दिया है कि तुम्हे अवकाश चाहिये, मैं जान सकता हूँ, कि तुम्हे 10 दिनों का अवकाश क्यों चाहिये?

छात्र — सर, मेरी माँ बीमार हैं, डॉक्टर ने आपरेशन करने को बोला है। इस आपरेशन की सुविधा हमारे शहर के किसी अस्पताल में नही है, इसलिये पिताजी माँ को लेकर दूसरे शहर गये हैं। अब मुझे माँ की देखभाल के लिये उनके पास रहना पड़ेगा।

प्रधानाध्यापक — क्यों, तुम्हारे पिताजी तो वहाँ है न?

छात्र — सर, पिताजी को उनके ऑफिस से ज्यादा छुट्टी नही मिली हैं। कल ही उन्हें ऑफिस वापस लौटना पड़ेगा। उसके बाद उन्हे अगले हफ्ते ही छुट्टी मिलेगी। तब तक मुझे ही माँ की देखभाल के लिये उनके पास रहना होगा।

प्रधानाध्यापक — ठीक, मैं तुम्हारी छुट्टी मंजूर कर देता हूँ, पर ध्यान रखो कि तुम्हारी परीक्षायें नजदीक आ रही हैं। तुम अपनी पाठ्य-पुस्तकें साथ में ले जाना ताकि वहाँ अपनी माँ की देखभाल करते समय खाली समय में अपनी पढ़ाई भी कर सको।

छात्र — जी, बिल्कुल सर मैं अपनी सारी पुस्तकें साथ ले जा रहा हूँ। मैं आपको अपनी पढ़ाई में कोई कमी नही आने का वचन देता हूँ।

प्रधानाध्यापक — बहुत अच्छे। इन दस दिनों में तुम्हारी पढ़ाई का जो नुकसान होगा उसकी भरपाई के लिये तुम्हें कुछ अतिरिक्त क्लास लेनी पड़ेंगी। मैं उसकी व्यवस्था बाद मेंं करवा दूंगा। अब तुम जाओ।

छात्र — आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सर, नमस्ते सर।

प्रधानाध्यापक — ठीक है, नमस्ते। अब तुम जा सकते हो।

20316.

❤"मित्र का महत्व "❤▪️ सच्चा मित्र की पाप्ति✅▪️मित्रता की भाव✅NOTE : DON'T SPAM ❎❎​

Answer»

हमारे जीवन में मित्र का बहुत बड़ा महत्व है

⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️

⭐⭐मित्र बनाना सरल है, लेकिन मैत्री निभाना बहुत कठिन है।

⭐⭐मन की अस्थिरता के कारण थोड़ा-सा भी मतभेद होने पर मित्रता टूट सकती है।

⭐⭐मित्र वह है, जो आपत्ति में या जरूरत पड़ने पर आपकी हरसंभव सहायता करे और किसी स्वार्थ के बगैर आपका सही मार्गदर्शन करे।

⭐⭐ सच तो यह है कि मित्रता की राह में संपन्नता और विपन्नता आड़े नहींआती।

⭐⭐इस संदर्भ में भगवान श्रीकृष्ण और उनके बालसखा सुदामा की मित्रता की मिसाल देना उचित रहेगा।

⭐⭐दूर से ही आगे बढ़कर मिलना, हृदय के अनुकूल सुस्पष्ट अर्थवाली वाणी बोलना और सत्कारपूर्वक दान देना, इन विधियों से मित्रों की प्राप्ति होती है।

⭐⭐ सच्चा मित्र सकारात्मक चिंतन को बढ़ावा देता है। 

✔✔✔✔✔✔✔

hope it HELPS you

❤❤❤❤❤❤❤

20317.

Fashion ko la kar to mahila ka bich sanvad?

Answer»

Gita:aajkal faishon KITNA badh gya hai.

Sita:SAHI kehti ho

Gita:ladkiya toh aajkal mahenge kapdeh BINA pehne baahar hee nhi nikalti.

Sita:haa,aur ladke bhi ab kuch kam nhI.

Plz FOLLOW me

mark as brainlist ANSWER

20318.

Happy birthday my doll rupa mening in hindi

Answer»

EXPLANATION:

meri guddiya rupa ko JANAM DIN KI shubkaamnaye

20319.

क्या प्रभाव पड़ेगा जातक पर , यदि तुला लग्न की कुंडली में चंद्रमा द्वादश भाव में हो

Answer»

ANSWER: भृगु संहिता के अनुसार

ऐसा व्यक्ति व्यापार में हानि उठा सकता है किंतु उसके शत्रु पक्ष पर वह सदा विजय प्राप्त करता है। वह बुद्धि का भी थोड़ा मंद हो सकता है।

Explanation:

20320.

ब्रजभाषा के कवित्त और सवैया छन्दों में कालिदास कृत 'मेघदूत' का अनुवाद किसने किया था

Answer»

ANSWER:

ढालिगाव पुलिस थानायाव जेरा खालामगासिनो दङ बेनि उनाव खौरांगिरिजों मोगा मोगा मोगा मोगा जानाय समाव माबा जानाय एबा गोरलैयै माबा रादाब बिबुंसारनि गेजेरजों फोरमायदोंदि हादतनि गुबुन गुबुन राजखान्थि हान्जाफोरजों जोबोद ईइ डि आर आ मोन आंखौ आथिँआव गावनो गावनि जिउखौ बासायनो नांगौ रोखोमनि आइजें आइला गैया खालामनो थाखाय कक्राझारसिम जोबथेसालिआव थिसन्नाय जादोंमोनब्लाबो जोबथा मान गोनां सोलोंथाइ आरो बरʼ फरायसाफोरखौ दासिमबो ईशोरखौ बे हाबाफारियाव होखानाय हाबाफारि लानाय आरो बि पि एफआ मा बायदि स्लगान होनायजों एस बि आरो बि जे पिआ मोन आंखौ गोजोन हान्जा सुरनायखौ उदालगुरी जिल्लायाव मोनसे खौरांगिरि मेलनि हाबाफारियाव बि टि सिनि मावफुं सोद्रोमा मन कुमार शरनीया हारिनि थाखाय दिनै बि जे पिनि लेङाइ बुंथिगिरि भट होनानै देरहासाद बसुमतारी आरो कक्राझार जेत आसार

20321.

ड्राई स्किन के लिए कौन सी सनस्क्रीम अच्छी रहेगी जो चेहरे पर ग्लो बना कर रख सकती है

Answer»

Explanation:

CREM sab laghbhag ek JAISE hi hoti h,apki pocket money K anusar koi bhi use karo,5_6liter pani piyo,tarbuj,nariyalpani,chach piyo,chehare par apne aap GLOW aa jayege,DHUP mei umbrelle lekar bhahar nikalo

20322.

10 lines on chandra sekhar azad in हिंदी​

Answer»

1.आजादी पाने के लिए हद तक जाना और बेखौफ अंदाज दिखाना, इन दोनों ही बातों से चंद्रशेखर आजाद आज अमर हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में:

2. गांधीजी द्वारा असहयोग आंदोलन को अचानक बंद कर देने के कारण उनकी विचारधारा में बदलाव आया और वे क्रान्तिकारी गतिविधियों से जुड़ कर हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य बन गए.

3. चंद्रशेखर सिर्फ 14 साल की उम्र में 1921 में गांधी जी के असहयोग आंदोलन से जुड़ गए थे और तभी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और जब जज ने उनसे उनके पिता नाम पूछा तो जवाब में चंद्रशेखर ने अपना नाम आजाद और पिता का नाम स्वतंत्रता और पता जेल बताया. यहीं से चंद्रशेखर सीताराम तिवारी का नाम चंद्रशेखर आजाद पड़ा.  

4. एक बार इलाहाबाद में पुलिस ने उन्हें घेर लिया और गोलियां दागनी शुरू कर दी. दोनों ओर से गोलीबारी हुई. चंद्रशेखर आजाद ने अपने जीवन में ये कसम खा रखी था कि वो कभी भी जिंदा पुलिस के हाथ नहीं आएंगे. इसलिए उन्होंने खुद को गोली मार ली.

5. जिस पार्क में उनका निधन हुआ था आजादी के बाद इलाहाबाद के उस पार्क का नाम बदलकर चंद्रशेखर आजाद पार्क और मध्य प्रदेश के जिस गांव में वह रहे थे उसका धिमारपुरा नाम बदलकर आजादपुरा रखा गया.

6. आजाद का प्रारम्भिक जीवन आदिवासी इलाके में बीता इसलिए बचपन में आजाद ने भील बालकों के साथ खूब धनुष बाण चलाए. इस प्रकार उन्होंने निशानेबाजी बचपन में ही सीख ली थी

7.महान क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सैनानी चंद्रशेखर आजाद की आज जयंती (chandra shekhar AZAD JAYANTI) है. चंद्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई, 1906 को मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के भाबरा नामक स्थान पर हुआ था

8.क्रांतिकारी नेता चंद्रशेखर आजाद की आज 87वीं डेथ एनिवर्सरी है. 27 फरवरी, 1931 को इन्होंने इलाहाबाद के एलफेड पार्क में खुद को गोली मार ली थी.

9.जातिगत हिंसा के एक महीने के लंबे चक्र के बाद आजाद का वध कर दिया गया था, पिछले साल सहारनपुर जिले के शब्बीरपुर गांव में और उसके आसपास दो पुरुषों, एक दलित और एक राजपूत के जीवन का दावा किया गया था।

10.31 वर्षीय को दंगे, हत्या के प्रयास, गैरकानूनी विधानसभा और लूटपाट सहित कई गंभीर आरोपों में रखा गया था, लेकिन उन्हें इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 2 नवंबर को जमानत दे दी थी।

20323.

Dushkal nibandh in Gujarati​

Answer»

ANSWER:

EXPLANATION:

                                                       દુષ્કાળ

=> દુષ્કાળ કે જે લાંબા સમય સુધી ચોક્કસ પ્રદેશમાં વરસાદની ગેરહાજરી અથવા ઓછા વરસાદના પરિણામ સ્વરૂપ ઉદ્ભવતી પરિસ્થિતિ છે તે ગ્લોબલ વોર્મિંગ, જંગલોના વિનાશ અને અન્ય ઘણી માનવ પ્રવૃત્તિઓ સહિતના વિવિધ કારણોસર થાય છે. આબોહવાની આ સ્થિતિ પર્યાવરણ તેમજ જીવંત પ્રાણીઓ પર વિનાશક અસર પેદા કરી શકે છે. દુષ્કાળની કેટલીક અસરોમાં પાક નિષ્ફળતા, નાણાકીય નુકસાન, ભાવમાં વધારો અને જમીનના ધોવાણનો સમાવેશ થાય છે.આ સમસ્યાને ટાળવા માટે સખત પગલાં લેવા ખુબ જ જરૂરી છે.

=> કેટલાક ભારતીય રાજ્યો દુકાળ દ્વારા અસરગ્રસ્ત છે, જેના કારણે પાકની સામૂહિક વિનાશ થાય છે અને સમાજની સામાન્ય કામગીરીમાં વિક્ષેપ પડે છે. દુષ્કાળને લીધે ઘણા ભાગોમાં ભૂખમરાના પરિણામે ઘણા લોકોની મૃત્યુ તરફ દોરી જતા પણ જોયા છે. આવા વિસ્તારોમાં લોકો દ્વારા સામનો કરવામાં આવતી તકલીફોને ધ્યાનમાં રાખીને, ભારત સરકાર વિવિધ દુકાળ રાહત યોજનાઓને અમલમાં મૂકી છે, જો કે આ સમસ્યાને અંકુશમાં લેવા અને તેની અસરોનો સામનો કરવા માટે ઘણું બધું કરવાની જરૂર છે.

=> આ દિશામાં સૂચવાયેલ કેટલાક ઉકેલો વરસાદના પાણીના સંગ્રહ, પાણીનો ફરીથી ઉપયોગ, જંગલો ના વિનાશ ને નિયંત્રિત કરવા, દરિયાઇ પાણીના ડિસેલિનાઇસેશન, કલાઉડ સીડિંગ, વધુ ને વધુ છોડ અને વૃક્ષો ઉગાડવા, પાણીનો દુરુપયોગ અટકાવવો વગેરે સૂચવે છે. જો કે, સામાન્ય જનતા જો સમર્થન ના આપે તો આમાંથી મોટાભાગની સમસ્યાના ઉકેલો પ્રાપ્ત કરી શકાતા નથી. આથી આ સમસ્યાના નિયંત્રણ માટે દરેકે પોતાની જવાબદારી સમજી થોડો ફાળો આપવો જોઇએ તથા પાણીનો કાળજીપૂર્વક ઉપયોગ કરવો જોઇએ

20324.

Shri Munshi Premchand ki 4 4 charitrik visheshta likhiye​

Answer»

प्रेमचंद

प्रेमचंद्र की गाथा

प्रेमचंद

जन्म

31 जुलाई, 1880

लमही, वाराणसी, उत्तर प्रदेश, भारत

मृत्यु

8 अक्टूबर, 1936

वाराणसी, उत्तर प्रदेश, भारत

व्यवसाय

अध्यापक, लेखक, पत्रकार

राष्ट्रीयता

भारतीय

अवधि/काल

आधुनिक काल

विधाs

कहानी और उपन्यास

विषयs

सामाजिक

साहित्यिक आन्दोलन

आदर्शोन्मुख यथार्थवाद (आदर्शवाद व यथार्थवाद)

,अखिल भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ

उल्लेखनीय कार्यs

गोदान, कर्मभूमि, रंगभूमि, सेवासदन उपन्यास

हस्ताक्षर

हिन्दी उच्चारण: प्रेमचंद

प्रेमचंद (31 जुलाई 1880 – 8 अक्टूबर 1936) हिन्दी और उर्दू के महानतम भारतीय लेखकों में से एक हैं।[1] मूल नाम धनपत राय श्रीवास्तव, प्रेमचंद को नवाब राय और मुंशी प्रेमचंद के नाम से भी जाना जाता है।[2] उपन्यास के क्षेत्र में उनके योगदान को देखकर बंगाल के विख्यात उपन्यासकार शरतचंद्र चट्टोपाध्याय ने उन्हें उपन्यास सम्राट कहकर संबोधित किया था।[3][4] प्रेमचंद ने हिन्दी कहानी और उपन्यास की एक ऐसी परंपरा का विकास किया जिसने पूरी सदी के साहित्य का मार्गदर्शन किया। आगामी एक पूरी पीढ़ी को गहराई तक प्रभावित कर प्रेमचंद ने साहित्य की यथार्थवादी परंपरा की नींव रखी। उनका लेखन हिन्दी साहित्य की एक ऐसी विरासत है जिसके बिना हिन्दी के विकास का अध्ययन अधूरा होगा। वे एक संवेदनशील लेखक, सचेत नागरिक, कुशल वक्ता तथा सुधी (विद्वान) संपादक थे। बीसवीं शती के पूर्वार्द्ध में, जब हिन्दी में तकनीकी सुविधाओं का अभाव था,उनका योगदान अतुलनीय है। प्रेमचंद के बाद जिन लोगों ने साहित्‍य को सामाजिक सरोकारों और प्रगतिशील मूल्‍यों के साथ आगे बढ़ाने का काम किया, उनमें यशपाल से लेकर मुक्तिबोध तक शामिल हैं। उनके पुत्र हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्यकार अमृतराय हैं जिन्होंने इन्हें कलम का सिपाही नाम दिया।वह बहुत नेक इन्सान थें।

जीवन परिचय

कार्यक्षेत्र

कृतियाँ

प्रमुख कृतियाँ

समालोचना

प्रेमचंद के जीवन संबंधी विवाद

विरासत

प्रेमचंद संबंधी नए अध्‍ययन

पुरस्कार व सम्मान

please mark as BRAINLIEST

20325.

Kaha gye....genius ????yrrrr 4 qus h ....passage m se dekh ke btana hai answer .......bta do yrrr plsss jitna aata h utna hi bta do !!!​

Answer»

ANSWER:

ओके ..मैं यहाँ उत्तर लिख रही हूँ...

१.कवयित्री अपने इष्ट देव को प्रिय कहते हुए उनका अभिनन्दन कर रही है .

२.अश्रु जल का  (आंसुओं का  )

३.अपने हृदय को मंदिर कहा जिसमें 'प्रिय' के लिए दीपक जलता रहता है .

४.. प्रसन्नता से भरे उनके रोम -रोम को 'अक्षत ' और प्रिय [परमात्मा ]से  विरह के  मधुर दुःख को 'चन्दन' कहा है .

EXPLANATION:

आप उत्तर २..को अपनी भाषा में भी लिख सकते हैं .

20326.

Essay on vighan ke chatmakar in hindi

Answer»

ANSWER:

You will need GOOLE help to do this because It is so LONG

Plzzzzz mark it as brainlist and follow me

20327.

True friends wish the best for each other.Minig hindu

Answer»

ANSWER:

HINDU MEANS the PEOPLE who live in india

20328.

I see you wanted to make a business. Ask girls in your group if they interested in russian cosmetic. It's kinda not cheap, but it's natural.Translate in hindi

Answer»

OK.......................

20329.

अगर पाकिस्तान भारत से अलग नहीं होता तो हमें क्या क्या लाभ होता और परेशानी क्या आती

Answer»

Answer:

me is ka answer English details HU

tum ise translate karna

Explanation:

  1. Our first independent Indian prime minister were being Mohammed Ali Jinnah
  2. China could not protest against India
  3. LOC (line of control
  4. POk(PAKISTAN Occupied Kashmir) would not be created
  5. India will becomea non RELIGIOUS debating country like USA and Canada
  6. India will become the 3rd most NUCLEAR capable country
  7. please mark this as brainliest answer
20330.

नदियों को जोड़ने से होने वाले लाभ पर एवं पर्यावरण पर इसके संभावित प्रभाव क्या होंगे

Answer»

Explanation:

Kajol SE hone wale Labh evam Paryavaran par ISKE sambhavit Prabhav kya hai ki Nadiya Se Hamari Sari Raat fasal Barbad hote hain Parwah Paryavaran Ke UPAR nirbhau nirvair waisa bhi ped paudhe aur Manav Jivan ho JATA hai

20331.

Harihar kaka paath ke adhaar par btaaiye ki ek mahant se kya apekshayen hoti hain

Answer»

EXPLANATION:

MARK me as BRAINLIEST..

20332.

कोल्ड ड्रिंक कंपनी कोक के विज्ञापन का पंच लाइन 'ठंडा मतलब कोका कोला' किसने लिखा है

Answer»

Answer:

PRASOON JOSHI WROTE THE PUNCH LINE THANDA MATLAB COCO COLA

20333.

यही बात तो मै कहना चाहता हूँ, ,पर उसे बोरिंग लगी , इसका इंग्लिश ट्रांसलेशन क्या है

Answer»

Answer:

I WANT to say the same thing But he feels it  boring.

Or You can  TRANSLATE this way too...>

I want to say the same thing But he is not interested.

Explanation:

20334.

व्यायाम करते वक़्त आप कौन सी तरकीब अपनाते हैं जिससे आप दर्द को नजरअंदाज़ करते हैं

Answer»

ANSWER:

अनुलोम विलोम से दर्द नजरअंदाज़ करते है

20335.

(2) किसी पर्वतीय स्थान का वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए कि वह भी कुछ दिनोंके लिए आपके पास आ जाए।​

Answer»

ANSWER:

giogdgflidmudliyrliyr8lfliyfliydl8yfolutloyfliyrl8yrddddeloyrliyfrdl8yr

20336.

कबीर जी द्वारा समाज सुधर के लिए किए गए प्रयासों का वर्णन कीजिए |​

Answer»

ANSWER:

सतगुरू कबीरदास एक महान पथ प्रदर्शक थे। उन्होंने व्यापक रूप से समाज सुधार का कार्य किया और लोगों को सही राह बताई। समाज में व्याप्त भेदभाव व असमानता के स्थान पर सदभाव व समानता का पाठ पढ़ाया। हम सभी को संत कबीर दास के दिए गए उपदेशों और प्रदान किए गए ज्ञान को पूर्ण रूप से आत्मसात करना चाहिए।

उक्त बातें महापौर रेणु अग्रवाल ने बरेड़ीमुड़ा गोपालपुर में आयोजित संत समागम समारोह कायक्रम में कही। सतगुरू महिला स्वसहायता समूह ने ग्राम में पांच दिवसीय संत समागम समारोह का आयोजन किया है। बुधवार को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। महापौर श्रीमती अग्रवाल ने समारोह में अपनी उपस्थिति प्रदान करते हुए सतगुरू कबीर के तैलचित्र पर पुष्पमाला का अर्पण किया। उन्होंने पांच दिवसीय संत समागम का विधिवत शुभारंभ कराया तथा आयोजित कलश यात्रा में शामिल हुई। इस मौके पर उन्होंने ग्रंथ प्रवचन, ग्रंथ वाणी का रसामृत पान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस अवसर पर सभापति धुरपाल सिंह कंवर, राजेंद्र सिंह ठाकुर, रामायण दास महंत, राकेश सारथी, श्याम भारिया, रमेशदास महंत, कपूर दास महंत, कृष्णादास महंत, अमीरदास महंत, जेठूदास महंत, संजय दास महंत, श्रीमती किर्तन महंत, पंचमबाई, राजकुंवर, शारदा महंत, सरोज महंत, उमेद बाई, किरण बाई, फुलबाई, सुशीला बाई, बुधवार दास आदि के साथ काफी संख्या में नागरिक व श्रद्धालु उपस्थित थे।

20337.

Upanyas Godan ke Mukhya Patra kaun hai​

Answer»

गोदान उपन्यास के मुख्य पात्र मुंशी प्रेमचंद है

20338.

हिन्दुओं के धार्मिक कार्यों में ज्यादातर गेंदे के फूल का इस्तेमाल क्यों करतें हैं

Answer»

ANSWER:

EXPLANATION:

KYOKI ye sudhta ka partik HOTE H

20339.

Name three consecutive days without using the words Wednesday, Friday, or Sunday.

Answer»

Answer:

Yesterday , Today , TOMORROW

#HOPE u GOT the answer ✌✌

20340.

Who was the first batsman in the history of cricket given out by the Third Umpire

Answer»

it was SACHIN TENDULKAR who was FIRSTLY given out by third umpire.

20341.

पठ् , अस् और कृ धातु के रूप ( लट् , लोट् , लृट् , विधि-लिंग ) pls answer this question.​

Answer»

ANSWER:

PLEASE FIND the ATTACHED IMAGES.

20342.

Saransh of netaji ka chasma​

Answer»

ANSWER:

नेताजी का चश्मा 

एक कंपनी में कार्यरत एक साहब अक्सर अपनी कंपनी के काम से बाहर जाते थे | हालदार साहब एक कस्बे से होकर गुजरते थे | वह क़स्बा बहुत ही छोटा था| कहने भर के लिए बाज़ार और पक्के मकान थे| लड़कों और लड़कियों का अलग अलग स्कूल था | मुख्य बाज़ार के मुख्य चौराहे पर नेताजी की मूर्ति थी | मूर्ति कामचलाऊ थी पर कोशिश सराहनीय थी | संगमरमर की मूर्ति थी पर उसपर चश्मा असली था | चौकोर और चौड़ा सा काला रंग का चश्मा | फिर एक बार गुजरते हुए देखा तो पतले तार का गोल चश्मा था | जब भी हालदार साहब उस कस्बे से गुजरते तो मुख्य चौराहे पर रूककर पान जरुर खाते और नेताजी की मूर्ति पर बदलते चश्मे को देखते | एक बार पानवाले से पूछा की ऐसा क्यों होता है तो पानवाले ने बताया की ऐसा कैप्टेन चश्मे वाला करता है | जब भी कोई ग्राहक आटा और उसे वही चश्मा चाहिए तो वो मूर्ति से निकलकर बेच देता और उसकी जगह दूसरा फ्रेम लगा देता | पानवाले ने बताया की जुगाड़ पर कस्बे के मास्टर साहब से बनवाया वह मूर्ति, मास्टर साहब चश्मा बनाना भूल गए थे | और पूछने पर पता चला की चश्मे वाले का कोई दूकान नहीं था बल्कि वो बस एक मरियल सा बूढा था जो बांस पर चश्मे की फेरी लगाता था | जिस मजाक से पानवाले ने उसके बारे में बताया हालदार साहब को अच्छा न लगा और उन्होंने फैसला किया दो साल तक साहब वहां से गुजरते रहे और नेताजी के बदलते चश्मे को देखते रहे | कभी काला कभी लाल, कभी गोल कभी चौकोर, कभी धूप वाला कभी कांच वाला | एक बार हालदार साहब ने देखा की नेताजी की मूर्ति पर कोई चश्मा नहीं है |  पान वाले ने उदास होकर नम आँखों से बताया की कैप्टन मर गया | वो पहले ही समझ चुके थे की वह चश्मे वाला एक फ़ौजी था और नेताजी को उनके चश्मे के बगैर देख कर आहत हो जाता होगा | अपने जी चश्मों में से एक चश्मा उन्हें पहना देता और जब भी कोई ग्राहक उसकी मांग करते तो उन्हें वह नेताजी से माफ़ी मांग कर ले जाता और उसकी जगह दूसरा सबसे बढ़िया चश्मा उन्हें पहना जाता होगा | और  उन्हें याद आया की पानवाले से हस्ते हुए उसे लंगड़ा पागल बताया था | उसके मरने की बात उनके दिल पर चोट कर गयी और उन्होंने फिर कभी वहां से गुजरते वक़्त न रुकने का फैसला किया | पर हर बार नज़र नेताजी की मूर्ति पर जरुर पड़ जाती थी | एक बार वो यह देख कर दंग रह गये की नेताजी की मूर्ति पर चश्मा चढ़ा है | जाकर ध्यान से देखा तो बच्चो द्वारा बनाया एक चश्मा उनकी आँखों पर चढ़ा था | इस कहानी से यह बताने की कोशिश की गयी है की हम देश के लिए कुर्बानी देने वाले जवानों की कोई इज्जत नहीं करते| उनके भावनाओं की खिल्ली उड़ा देते और न ही हमारे स्वतंत्रता के लिए जान लगाने वाले महान लोगों की इज्ज़त करते हैं | पर बच्चों ने कैप्टन की भावनाओं को समझा और नेताजी की आँखों को सुना न होने दिया |

EXPLANATION:

20343.

रोक-रोक कर लंबी साँस लेते हुए भीतर ही भीतर रोना -

Answer»

Answer:

TERI MAA KO choodna

so sexy GAND hai

20344.

????+????+????+????????+t+????????+☕+l=... यह एक लड़की का पूरा नाम है answer

Answer»

ANSWER:

CUTIE ....is the answer

20345.

Next tym no upload this type status meaning in hindi

Answer»

ANSWER:

DOBARA AISA STATUS NAHI dalna

20346.

IRS का full form Indian Remote Sensing Satellite| Indian Revenue Service होता है|

Answer»

IRS STANDS for INTERNAL REVENUE SERVICE.

20347.

The Sultan who described himself as The Second Alexander (Sikander -i- Sani) was

Answer»

Answer:-

Allauddin Khilji was the SULTAN who DESCRIBED himself as the SECOND Alexander (Allauddin Sikander Sani Khilji).

20348.

प्र03 एक राजनेता के रूप में परियोजना तैयार कीजिए ।,​

Answer»

एक राजनेता का कार्य नेतृत्व प्रदान करना होता है नेतृत्व प्रदान करने के लिए उसमें नेता बनने के गुण होने चाहिए। उसके पास एक अपने योजनाओं का एक विस्तृत रोड मैप होना चाहिए, जिसे वह जनता के समक्ष प्रस्तुत कर अपनी योजनाओं का खाका पेश कर सके और इस आधार पर जनता का नेतृत्व हासिल कर सके।

यदि कोई नेता अपने वादों, अपनी योजनाओं पर खरा उतरता है, तो वह जनता का विश्वास जीत सकता है, और एक लंबे समय तक नेतृत्व प्रदान कर सकता है।

किसी प्रजातंत्र में राजनीति शासन करने की नीति नही बल्कि जनता की सेवा की नीति होती है। इसलिये राजनेता की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है। यदि नेता निस्वार्थ भाव से जनता के हितकारी कार्यों को निरंतर करता रहे तो वह लंबे समय तक जनता के विश्वास को जीते रख सकता है और लंबे समय तक अपने देश और समाज की सेवा कर सकता है।

किसी नेता को अपने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं की पूरी जानकारी होनी चाहिए। जब मैं अपने इलाके की जनता की मूलभूत समस्याओं से जमीनी स्तर पर जुड़ा रहेगा तो वह जनता के अधिक नजदीक आ सकता है, और जनता के दिलों को जीत सकता है। जनता के दिलों को जीत कर वह अपने नेतृत्व संबंधी कार्यों को अंजाम दे सकता है।

20349.

Some information about weaver bird in hindi​

Answer»

ANSWER:

बुनकर पक्षी

लगभग सभी पक्षी अपने अंडे और बच्चों को रखने के लिए घोंसला बनाते हैं, हर प्रजाति के पक्षी अलग अलग प्रकार के घोंसलें बनाते है, सभी पक्षियों के घोंसले में बया पक्षी का घोसला सबसे अनोखा होता है, इसे बुनकर पक्षी भी कहा जाता है, बया पक्षी का यह नाम इसलिए पड़ा है क्योंकि यह छोटे-छोटे घांस के तिनकों और पत्तियों से बुनकर लालटेन की तरह लटकता हुआ अनोखा घोंसला तैयार करते हैं, अलग अलग प्रजाति की बया पक्षी अलग-अलग आकार के घोसले बनाती हैं, बया पक्षी अपना घोंसला बनाने के लिए कांटेदार पेड़ों और ऐसे पेड़ों को चुनते हैं जो कि नदी के किनारे या झील और तालाबों के किनारे होते हैं, बया पक्षी के अनोखे घोसले का आकार एक फुटबॉल के बराबर होता है|बाया एक सामाजिक पक्षी है इसलिए एक पेड़ पर 60 पक्षियों के घोंसले तक देखने को मिल जाते हैं, बया पक्षी की एक कॉलोनी में 200 से अधिक घोसले पाए जाते हैं जो पानी के पास स्थित पेड़ों पर बनाए जाते हैं.

बया पक्षी बुनकर पक्षी समुदाय का सदस्य है इसका वैज्ञानिक नाम Ploceus philippinus है यह पूरे भारतीय उपमहाद्वीप और दक्षिण पूर्व एशिया में पाया जाता है, बया पक्षी के झुंड का घांस के मैदानों खेतों, छोटे जंगलों में उड़ते हुए देखे जा सकते हैं.

बया पक्षी का प्रजनन काल मानसून के दौरान होता है, प्रजनन काल के दौरान नर बया पक्षी ही शानदार घोसले का निर्माण करता है, इस घोसले में अंडों को रखने के लिए एक बड़ा गोलाकार स्थान होता है तथा नीचे की ओर एक ट्यूब की तरह निकलने का रास्ता होता है, बया पक्षी इस घोसले को पत्तियों और घांस के लम्बे तिनकों से बनाता है, नर बया पक्षी घोंसला बनाने के लिए करीब 500 बार उड़कर लंबी घास और पत्तिय लाता है, इसके बाद यह अपनी चोंच से तिनकों और लंबी घास को आपस में बुन देता है, बया अक्सर अपना घोंसला पेड़ के पूर्वी दिशा में बनाना पसंद करता है, बया के घोसले को छोड़ देने के बाद भी यह घोषणा नष्ट नहीं होता है इसे दूसरे पक्षियों के द्वारा उपयोग कर लिया जाता है.

20350.

मुश्किल माई मुसकुराना हमराह धर्म है निबंध हिंदी में

Answer»

ANSWER:

it's NICE THOUGHT

Explanation:

it's nice thought