Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

1.

लम्बी दूरी के T . V . प्रसारण में कृत्रिम उपग्रह का उपयोग किया जाता है , क्यों ?

Answer» T . V . सिग्नल आयनमंडल में परावर्तित नहीं हो पाते । अतः कृत्रिम उपग्रह की सहायता से उन्हें परावर्तित किया जाता है ।
2.

दृष्टिरेखीय संचार के लिए क्या यह आवश्यक है कि प्रेषक एन्टेना की ऊँचाई के बराबर हो ? कोई TV प्रेषक एन्टेना 81 मीटर ऊँचाई है । यदि अभिग्राही एन्टेना भूस्तर पर है तो यह कितने क्षेत्र में सेवाएँ प्रदान करेगा ?

Answer» नहीं , दृष्टिरेखीय संचार में पृथ्वी की वक्रता के कारण सीधी तरंगे अवरोधित हो जाती है । अतः तरंगों को क्षैतिज से परे प्राप्त करने के लिए अभिग्राही ऐंटिना को काफी ऊँचाई पर स्थापित किया जाता है ।
दिया है : d =81 m
`:.` अभीष्ट क्षेत्रफल `A=pid^(2)=pi sqrt((2Rh)^(2))=2piRh`
`=2 xx 3.14xx6400xx10^(3) xx 81`
`=32555.52 xx 10^(5) " मीटर"^(2)`
`=3255.6xx10^(6) " मीटर"^(2)`
`=3255.6" किमी"^(2)` ।
3.

अंकीय सिग्नल - (i ) मानों का संतत समुच्चय प्रदान नहीं करते । (ii ) मानों को विविक्त चरणों के रूप में निरूपित करते है । (iii ) द्विधारी पद्धति का उपुओग करते है । (iv ) दशमलव के साथ -साथ पद्धति का भी उपयोग करते है । उपरोक्त प्रकथनों में कौन-से सत्य है ?

Answer» एक अंकीय सिग्नल एनालोग सिग्नल के विपरीत समय के सापेक्ष सतत फलन नहीं है । अंकीय सिग्नल अंकों के रूप में भण्डारित किया जा सकता है तथा एनालोग सिग्नल के रूप में टेलीफोन लाइन में प्रेषित नहीं किया जा सकता । अंकीय सिंग्नल द्विधारी अंकों के सिग्नल का प्रयोग नहीं करते है ।
4.

................. वह सिग्नल होता है , जो समय के साथ लगातार परिवर्तित होते रहता है ।

Answer» Correct Answer - एनालॉग सिग्नल
5.

12 V शिखर वोल्टता की वाहक तरंग का उपयोग किसी संदश सिग्नल के प्रेषण के लिए किया गया है । मॉडुलन सूचकांक 75 % के लिए मॉडुलक सिग्नल की शिखर वोल्टता कितनी होनी चाहिए ?

Answer» शिखर वोल्टेज `(V_(0))=12V`
माडुलेशन सूचकांक `(mu)=75%=(75)/(100)`
हम जानते है कि -
माडुलेशन सूचकांक
`(mu)=(" माडुलेशन सिग्नल की शिखर वोल्टता "(V_(m)))/(" शिखर वोल्टता "(V_(0)))`
`:.` माडुलेशन सिग्नल का शिखर वोल्टता
`V_(m)=mu xxx ` शिखर वोल्टता
`=(75)/(100) xx 12 =9V`
6.

WWW का अर्थ है ......... ।

Answer» Correct Answer - World Wide Web
7.

निम्नलिखित की व्याख्या करे- (i) WWW तथा (ii) FAX

Answer» (i) WWW -WWW का पूरा फॉर्म है-वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web)। आजकल कंप्यूटर का युग है। कुछ कंप्यूटर में कुछ विशेष सूचनाएं एकत्रित रहती हैं जो दूसरों को इन सूचनाओं को बताने का कार्य या तो स्वयं करते हैं अथवा वेब सेवा प्रदान करनेवालों के द्वारा वेब साईट प्रदान करते हैं। कोई व्यक्ति, NGO अथवा सरकारी विभाग अपनी गतिविधियों के विषय में सीमित उपयोग के लिए अपनी सूचना दे सकते हैं। इससे लाभ यह होता है की उपयोग में लानेवाले उपभोक्ताओं को आसानी हो जाती है।
(ii) FAX -फैक्स का अर्थ है अनुलिपि (facsimile) पर किसी लिखित दस्तावेज या पत्र का इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल उत्पन्न करने के लिए क्रमवीक्षण या स्कैनिंग (scanning) करना। फिर ये सिग्नल किसी अन्य स्थान पर स्थित एक दूसरे फैक्स मशीन पर टेलफोन की भांति भेजे जाते हैं। जब सिग्नल दूसरे फैक्स मशीन पर पहुंचते हैं तब वह मशीन प्राप्त सिग्नलों को मूल लिखित दस्तावेज या पत्र की प्रतिकृति (replica) में बदल देती है।
8.

यदि वाहक तरंग `V_(c)=60 sin (200000 pit)` से तथा मॉडुलक सिग्नल `V_(m)=15 sin (3000 pit)` से व्यक्त हों, तो निम्नांकित के मान ज्ञात करें- (i) मॉडुलन गुणांक तथा प्रतिशत मॉडुलन, (ii) श्रव्य सिग्नल एवं वाहक तरंग की आवृत्तियाँ तथा (iii) पाशर्व-बैंड

Answer» Correct Answer - .
(i) मॉडुलन गुणांक `m=("श्रव्य तरंग का आयाम")/("वाहक तरंग का आयाम")=15/60=0.25`
प्रतिशाट मॉडुलन `=mxx100%=0.25xx100%=25%`.
(ii) श्रव्य सिग्नल `V_(m)(t)=V_(o) sin omega_(m)t=V_(o) sin 2pi f_(m)t`
`=15 sin (3000 pi t)=15 sin 2pi (1500 t)`.
अतः श्रव्य सिग्नल की आवृत्ति `f_(m)=1500 Hz`.
इसी प्रकार वाहक तरंग के लिए,
`V_(c) (t)=60 sin (200000 pit)`
`=60 sin 2pi (100000 t)=60 sin 2pi f_(c) t`.
अतः वाहक तरंग की आवृत्ति `f_(c)=100000 Hz=100 kHz`.
(iii) वाहक तरंग की आवृत्ति `(f_(c))` के दोनों और पाश्र्व-आवृत्तियाँ क्रमशः `(f_(c)-f_(m))` तथा `(f_(c)+f_(m))` पर होती हैं।
अतः अभीष्ट आवृत्तियाँ
`f_(c)+f_(m)=(100000+1500)Hz=101500 Hz`
तथा `f_(c)-f_(m)=(100000-1500)Hz=98500 Hz`.
9.

आयनमंडल क्या है?

Answer» पृथ्वी के ऊपरी वायुमंडल में 50 km से 600 km की ऊँचाई के बीच निहित आयनीकृत गैसों की परतें होती हैं जिसे आयनमंडल कहा जाता है।
10.

`**" "`उपयुक्त शब्दों या अंकों द्वारा रिक्त स्थानों की पूर्ति करे। संचार के लिए उपयोग में लाए गए उपग्रह मुख्य रूप से ........ कक्षा में स्थापित रहते हैं।

Answer» Correct Answer - भू-स्थिर
11.

`**" "`उपयुक्त शब्दों या अंकों द्वारा रिक्त स्थानों की पूर्ति करे। ऐसी तरंगे, जिनपर संकेतों का अध्यारोपण होता है, ........ तरंगे कहलाती हैं।

Answer» Correct Answer - वाहक
12.

`**" "`उपयुक्त शब्दों या अंकों द्वारा रिक्त स्थानों की पूर्ति करे। लगातार बदलनेवाले संकेत को ........ संकेत कहा जाता है।

Answer» एनॉलॉग (या समवर्ती)
13.

`**" "`उपयुक्त शब्दों या अंकों द्वारा रिक्त स्थानों की पूर्ति करे। मॉडुलित तरंग से सूचना की पुनः प्राप्ति को ....... कहा जाता है।

Answer» Correct Answer - विमॉडुलन
14.

`**" "`उपयुक्त शब्दों या अंकों द्वारा रिक्त स्थानों की पूर्ति करे। ....... एक ऐसी युक्ति है जिससे हम दस्तावेजों का प्रेषण करते हैं।

Answer» Correct Answer - फैक्स
15.

व्योम तरंग संचरण किस आवृत्ति परिसर में होता है ?

Answer» 3 से 30 MHz ( HF बैंड )
16.

10 MHz एक के सिगनल से व्योम तरंग संचरण के लिए आयनमंडल में इलेक्ट्रान घनत्व होना चाहिए:A. `1.2 xx 10^(12) मी^(-3)`B. `10^(6) मी^(-3 )`C. `10^(14) मी^(-3 )`D. `10^(22) मी^(-3 )`|

Answer» Correct Answer - a
`N_("max")=f_(c )^(2)/81 = (10^(7))^(2)/81=1.2 xx 10^(12) मीटर^(-3)` |
17.

एक स्थान पर एक दिन यह गया की 10 MHz से अधिक की तरंगे आयनमंडल से परावर्तित नहीं हो रही है। उस दिन आयनमंडल के इलेक्ट्रॉन धनत्व का महत्तम मान निकालें।

Answer» Correct Answer - .
यदि आयनमंडल द्वारा परावर्तित तरंगों के आवृत्ति की सीमा `f_(c)` हो, तो
`f_(c)=9(N_("max"))^(1//2)` या `N_("max")=f_(c)^(2)/81`,
जहाँ `N_("max")` आयनमंडल के इलेक्ट्रॉन घनत्व का महत्तम मान है। अतः
`N_("max")=((10xx10^(6))^(2))/81 m^(-3)=1.23xx10^(12) m^(-3)`.
18.

किसी दिन आयनमंडल से परावर्तित अधिकतम से प्रवर्तित अधिकतम आवृति 20 MHz है। किसी दूसरे दिन यह घटकर 16 MHz पायी जाती है। इन दो दिनों में आयनमंडल के अधिकतम इलेक्ट्रॉन घनत्वों की निष्पत्ति बताइये।

Answer» क्रांतिक आवृति `f_(c)=9sqrt(N_("max"))` जहाँ `N_("max")` अधिकतम इलेक्ट्रॉन घनत्व है।
`(f_(c))_(1)=20 MHz = 20 xx 10^(6)` Hz.
`(f_(c))_(2)=16 MHz=16 xx 10^(6)` Hz.
`therefore ((f_(c))_(1)/(f_(c))_(2))=(9sqrt(N_(1)))/(9sqrt(N_(2))` अथवा `N_(1)/N_(2)=(20 xx 10^(6))/(16 xx 10^(6))^(2)=25/16`
`therefore N_(1) : N_(2)=25:16`
19.

लघु तरंग संचरण में निम्नलिखित में से किस आवृत्ति की तरंग आयन मण्डल की उस पर्त से वापस परावर्तित हो जायेगी जिसका इलेक्ट्रॉन घनत्व `10^(11 ) "मी"^(-3 )` हो ?A. 2.8 MHzB. 10 MHzC. 12 MHzD. 18 MHz

Answer» Correct Answer - A
`f le f_(c) " यहाँ " f_(c)=9(N_(max))^(1//2)=9(10^(11))^(1//2)~=2.8 MHz `
20.

मॉडुलेशन सूचकांक से क्या तात्पर्य है ? आयाम मॉडुलित सिग्नल की कुल शक्ति `(P_(r) )` का मान वाहक शक्ति `(P_(c))` तथा मॉडुलन सूचकांक m के पदों में लिखिये ।

Answer» `P_(T)=P_(c)(1+(m^(2))/(2))`
21.

टी वी प्रसारण के लिए प्रयुक्त आवृति परास होती है:A. 30MHz-300 MHzB. 30 GHz-300 GHzC. 30 kHz-300 kHzD. 30 Hz-300 Hz.

Answer» Correct Answer - a
22.

किसी ऐंटेना से विकरित प्रभावी शक्ति तरंगदैध्र्य पर किस प्रकार निर्भर करती है ?

Answer» `P prop ( 1 // lambda)^(2)`
23.

आयन मंडल से निम्न में से कौन-सी आवृति परावर्तित हो सकती हैं?A. 5 kHzB. 5 MHzC. 5 GHzD. 500 MHz

Answer» Correct Answer - b
24.

एक वाहक तरंग प्रदर्शित की जय है: `C(t)=4sin(8pit)` वोल्ट यदि मॉडुलक सिगनल तरंग का आयाम 1.0 वोल्ट हो, तो मॉडुलन सूचकांक का मान क्या है?

Answer» `m_(a)=E_(m)/E_(c )=1.0/4=0.25`
25.

10 MHz आवृति तथा 10 V शिखर मान वाली वाहक तरंग 10 kHz आवृति तथा 6 V आयाम की ज्यावक्रीय तरंग द्वारा आयाम मॉडुलित की जाती है। मॉडुलित तरंग का आयाम तथा पाशर्व बैण्ड आवृतियां ज्ञात कीजिये।

Answer» पाशर्व बैण्ड की आवृतियां का आयाम
`=(m_(a)E_(c ))/(2)=6/10 xx 10/2=3` वोल्ट।
USB `=f_(c )+f_(m)=10 MHz + 10 kHz`
`=10 MHz + 0.01 MHz=10.01 MHz`
LSB `=f_( c)-f_(m)=10-0.01=9.99` MHz.
26.

एक रेडियो स्टेशन 1 MHz आवृति के सिगनल प्रसारित करता हैं। आपके श्रव्य-आवृति परास 20-2000 Hz हैं आप अपने ग्राही में प्रोग्राम सुन सकते हैं, क्यूंकि:A. ग्राही आवृति 1 MHz है, श्रव्य आवृति 20-2000 Hz है तथा मॉडुलन आवृति 1 MHz है।B. ग्राही आवृति 20-2000 Hz है तथा मॉडुलन आवृति 1 MHz है।C. आने वाली रेडियो आवृत्ति श्रव्य परास की मूल आवृति की उच्च संनादि है।D. ग्राही के भीतर सिगनल होता है जो आने वाले रेडियो सिगनल के साथ विस्पंद उत्पन्न करता है, विस्पंद आवृति श्रव्य आवृति परास में है।

Answer» Correct Answer - a
27.

एक वाहक तरंग का आयाम 0.50V है । मॉडुलेटिंग सिग्नल इसमें 0.20V से 0.80V तक परिवर्तन करता है ।प्रतिशत मॉडुलन होगा -A. `a. 25%`B. b.`60%`C. c.`50%`D. d.`80%`

Answer» Correct Answer - B
`E_(m)=(E_("max")-E_("min"))/(2)`
` =(0.80-0.20)/(2)`
`=0.30`
`m_(a)=(E_(m))/(E_(c))`
`=(0.30)/(0.50)0.60` or 60%
28.

श्रव्य तरंगों का सम्प्रेषण अधिक दुरी तक नहीं किया जा सकता , क्यों ?

Answer» इनकी ऊर्जा कम होती है । अधिक दुरी तक सम्प्रेषण में ऊर्जा अत्यधिक क्षीण हो जाती है ।
29.

आयाम -मॉडुलन में -A. वाहक तरंग का आयाम श्रव्य तरंग की आवृत्ति के अनुसार परिवर्तित होता है ।B. वाहक तरंग का आवृत्ति श्रव्य तरंग की आवृत्ति के अनुसार परिवर्तित होता है ।C. वाहक तरंग का आयाम श्रव्य तरंग की आयाम के अनुसार परिवर्तित होता है ।D. वाहक तरंग का आवृत्ति श्रव्य तरंग की आयाम के अनुसार परिवर्तित होता है ।

Answer» Correct Answer - C
30.

`50%` मॉडुलेशन होने पर यदि वाहक तरंग का अधिकतम आयाम 100 mV हैं, तब इसका न्यूनतम आयाम होगा:A. 33.3 mVB. 50 mvC. 66.7 mVD. 100 mV

Answer» Correct Answer - a
31.

यदि आयाम मॉडुलित तरंग का अधिकतम तथा न्यूनतम आयाम क्रमश: 5 वोल्ट तथा 3 वोल्ट है , तो मॉडुलेशन की गहराई ( मॉडुलेशन सूचकांक ) होगी -A. 0.25B. 0.5C. 0.75D. 0.6

Answer» Correct Answer - A
32.

रेखीय एंटीना द्वारा विकिरण शक्ति तरंगदैघ्र्य पर किस प्रकार निर्भर करती हैं?A. `P prop lambda`B. `P propto lambda^(2)`C. `P propto 1/lambda^(2)`D. `P propto 1/lambda^(4)`

Answer» Correct Answer - c
33.

एक आयाम मॉडुलित तरंग, `f_( c)` आवृति वाली तरंग तथा `f_(s )` आवृति के सिगनल को अध्यारोपित करके प्राप्त की जाती है। मॉडुलित तरंग का आयाम किस आवृत्ति से बदलेगा?A. `f_(s)`B. `f_(c )`C. `f_(c )+f_(s)`D. `f_(c )-f_(s)`

Answer» Correct Answer - a
34.

यदि सिगनल तथा वाहक तरंगों के आयाम क्रमश: 4 व 5 वोल्ट हैं, तो आयाम तरंग में मॉडुलन सूचकांक (modulation index ) होगा:A. `20%`B. `80%`C. `100%`D. `125%`

Answer» Correct Answer - b
35.

किसी आयाम मॉडुलित तरंग का अधिकतम आयाम 16 mV तथा न्यूनतम आयाम 4mV है । मॉडुलन की गहराई ज्ञात कीजिए ।

Answer» दिया है-`E_("max")=16m V ` तथा `E_("min")=4mV `
सूत्र - `m_(a)=(E_("max")-E_("min"))/(E_("max")+E_("min"))=(16-4)/(16+4)=(12)/(20)=0.6`
` =(0.6xx100)/(100)=60%`
36.

चैनल और चैनल शोर से क्या अभिप्राय है ?

Answer» किसी विशेष प्रसारण के लिए प्रदान की गई आवृत्ति परास को चैनल कहते है । प्रसारित सिग्नल में ज्ञात अथवा अज्ञात कारणों से उपस्थित अवांछनीय सिग्नल को शोर कहते है ।
37.

किसी स्वरित्र द्वारा उत्पन्न ध्वनि सिग्नल होता है -A. केवल डिजिटलB. केवल ऐनालॉगC. डिजिटल तथा ऐनालॉग दोनोंD. इनमे से कोई नहीं

Answer» Correct Answer - B
38.

आयाम - मॉडुलन में क्या परिवर्तन होता है ?

Answer» आयाम -मॉडुलन में वाहक तरंग का आयाम मॉडुलक सिग्नल के आयाम में अनुपात में परिवर्तित होता है ।
39.

1.0 मेगा हर्ट्ज आवृत्ति तथा 100 वोल्ट आयाम का वाहक वोल्टेज 5 किलो हर्ट्ज आवृत्ति के श्रव्य वोल्टेज द्वारा 50 % मॉडुलन गुणांक तक मॉडुलित किया जाता है । उच्च तथा निम्न पाश्र्व बैंड की आवृत्ति तथा आयाम ज्ञात कीजिए ।

Answer» दिया है - `f_(c)=10^(6) Hz , f_(m)=5 xx 10^(3)`Hz
`:.` उच्च पाश्र्व बैंड की आवृत्ति `=f_(c)+f_(m)`
`=10^(6) + 5 xx 10^(3)`
`=1005xx10^(3) Hz `
निम्न पाश्र्व बैंड की आवृत्ति `= f_(c)-f_(m)`
` =10^(6)-5xx10^(3)`
`=995xx10^(3) Hz ` .
प्रत्येक पाश्र्व बैंड का आयाम `=(E_(c)m_(a))/(2)`
`=(100 xx 0.5)/( 2)`
`= 25` वोल्ट ।
40.

आवृत्ति 12 kHz की एक सिग्नल तरंग आवृत्ति 2.51 मेगाहर्ट्ज की एक वाहक लहर के साथ संग्राहक है। ऊपरी और निचले पक्ष बैंड आवृत्तियों क्रमशः हैं।:A. 2512 kHz, 2508 kHzB. 2522 kHz, 2498 kHzC. 2502 kHz, 2498 kHzD. 2528 kHz, 2488 kHz

Answer» Correct Answer - b
`f_( c)+f_(m)=2.51 MHz + 12 kHz `
`=2510 kHz + 12 kHz=2522` kHz
`f_( c)-f_(m)=2510 kHz -12 kHz =2498` kHz.
41.

यदि आयाम मॉडुलित तरंग के अधिकतम तथा न्यूनतम आयाम क्रमशः 5mV तथा 3 mV हैं, तो मॉडुलेशन गुणांक होगा:A. `25%`B. `50%`C. `75%`D. `100%`

Answer» Correct Answer - a
42.

एक एंटीना एक अनुनादी परिपथ की भांति कार्य तभी करता है जबकि इसकी लम्बाई (`lambda`= तरंगदैघ्र्य) हो:A. `lambda/8`B. `lambda/4`C. `lambda/2` की पूर्णांक गुणजD. `lambda/4` की विषम गुणज।

Answer» Correct Answer - b
43.

एक टी वी टावर एक दिए गए स्थान पर 500 मीटर हैं। यदि पृथ्वी की त्रिज्या 6400 किती हो, तो इसके प्रसारण परास की गड़ना कीजिये।

Answer» Correct Answer - `d_(T)=sqrt(2Rh_(T))`.
44.

FM सिग्नल , AM सिग्नल की तुलना में शोर से कम प्रभावित होता है , क्यों ?

Answer» FM सिग्नल में सुचना आवृत्ति परिवर्तिन के रूप में होती है । अतः उस पर शोर का कोई प्रभाव नहीं पड़ता जबकि AM सिग्नल में सुचना आयाम परिवर्तन के रूप में होती है जिस पर शोर पर अधिक प्रभाव पड़ता है ।
45.

आयाम -मॉडुलन कब अच्छा माना जाता है ?

Answer» जब मॉडुलन की गहराई एक होती है ।
46.

20 किलो हर्ट्ज के मॉडुलक सिग्नल का 4 मेगा हर्ट्ज की वाहक तरंग के साथ मॉडुलन किया जाता है । उच्च पाश्र्व बैंड और निम्न पाश्र्व बैंड क्या होंगे ? चैनल की चौड़ाई क्या होगी ?

Answer» दिया है `-f_(m)=20` किलो हर्ट्ज ,
`f_(c)=4` मेगा हर्ट्ज `=4,000` किलो हर्ट्ज
`:. f_(USB)=f_(c)+f_(m)=4000+20=4020` किलो हर्ट्ज ।
`f_("LSB")=f_(c)-f_(m)=4000-20=3980` किलो हर्ट्ज ।
चैनल -चौड़ाई `=f_(USB)-f_(LSB)=4020-3980=40` किलो हर्ट्ज ।
47.

एक 100 किलो हर्ट्ज वाहक तरंग के साथ 800Hz के सिग्नल को मॉडुलित किया जाता है । पाश्र्व बैंड के प्रथम जोड़े की आवृत्ति क्या होगी ?

Answer» Correct Answer - 1008 तथा 999.2 किलो हर्ट्ज
`f_(USB)=f_(c) pm f_(m)=1000+0.8`
` =1000.8`किलो हर्ट्ज
`f_(LSB)=f_(c)-f_(m)=1000-0.8`
`=999.2` किलो हर्ट्ज
48.

आयाम मॉडुलेशन में ज्यावक्रीय वाहक आवृति को `omega_( c)` से तथा सिगनल आवृति को `omega_(m)` से दर्शाती है। सिगनल की बैण्ड-चौड़ाई `(Deltaomega_(m))` की इस तरह चुनते है कि `Delta omega_(m) lt lt omega_( c)`, निम्न में से कौन-सी आवृति मॉडुलित तरंग में नहीं होगी:A. `omega_(c )-omega_(m)`B. `omega_(m)`C. `omega_( c)`D. `omega_(m)+omega_( c)`

Answer» Correct Answer - b
आयाम मॉडुलित तरंग में, सम्मिलित आवृतियां `omega_( c)-omega_(m), omega_( c), omega_( c)+omega_(m)` हैं। `omega_(m)` आवृति आयाम मॉडुलित तरंग में सम्मिलित नहीं हैं।
49.

एंटीना का क्या कार्य हैं? इसकी न्यूनतम लम्बाई कितनी होती हैं?

Answer» Correct Answer - `lambda//4`
50.

आयाम - मॉडुलन से बैंड - चौड़ाई मॉडुलक सिग्नल की आवृत्ति से किस प्रकार सम्बन्धित है ?

Answer» बैंड - चौड़ाई मॉडुलक तरंग की आवृत्ति की दुगुनी होती है ।