Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

1.

पानी पिने के एक गिलास में ऊंचाई तक पानी भरा है | पानी की ऊपरी सतह तथा पेंदे से लगी सतह पर के दाबों का अन्तर बताएँ | पानी का घनत्व `=100 kg/m^(3)" तथा "g=10 m/s^(2)`

Answer» दाबों का अंतर,
`Delta p= h rho g`
`=(15 cm) (1000 kg//m^(3))(10 m//s^(2))`
`=(0.15 m) (1000 kg//m^(3))(10 m//s^(2))`
`=1500 N//m^(2)" या "1500` पास्कल |
2.

केशनली में द्रवों के चढ़ने की ऊंचाई निर्भर करती हैA. केशनली के पदार्थ परB. केशनली की लंबाई परC. केशनली की बाहरी त्रिज्या परD. केशनली की भीतरी त्रिज्या पर

Answer» Correct Answer - A::B::D
3.

एक बिना फुलाए बैलून तथा डोरी का एक भार स्प्रिंग बैलेंस पर नापने से `W_(1)` मिलता है | इस बैलून को जब फुलाकर डोरी से बांधकर तौला जाता है तो वह भार `W_(2)` आता है | बैलून में डाली हुई हवा का भार W है | बैलून की सतह की मोटाई को नगण्य माने | बैलून के अंदर तथा बाहर की हवा के घनत्वों को बराबर माने, तोA. `W_(2)=W_(1)`B. `W_(2)=W_(1)+W`C. `W_(2)ltW_(1)+W`D. `W_(2)gtW_(1)`

Answer» Correct Answer - A::C
4.

एक ठोस वस्तु को एक द्रव में पूरी तरह डूबाकर पकड़ा हुआ है | द्रव द्वारा ठोस पर लगाया गया बलA. बढ़ेगा, यदि वस्तु को द्रव में और नीचे ले जाया जाएB. बदल जाएगा, यदि वस्तु को अपने स्थान पर घुमा दिया जाएC. घट जाएगा यदि वस्तु को द्रव से थोड़ा बाहर निकाल दिया जाएD. ऊर्ध्वाधर दिशा में होगा

Answer» Correct Answer - C::D
5.

एक ठोस तथा एक द्रव के बीच का संपर्क कोण निर्भर करता हैA. ठोस के पदार्थ परB. द्रव के पदार्थ परC. ठोस के आकार परD. ठोस के द्रव्यमान पर

Answer» Correct Answer - A::B
6.

चित्र 24.W1 में दिखाए अनुसार एक U-नली में पानी तथा पारा भरा है | यदि पारे के स्तंभों की ऊँचाइयों का अंतर 2 cm हो, तो पानी के स्तंभ की ऊंचाई ज्ञात करें |

Answer» मान ले कि पानी के स्तंभ कि ऊंचाई h है |
बिंदु A पर दाब `=p_(0)+h(1000 kg//m^(3))g.`
A तथा B एक ही क्षैतिज तल के बिंदु है और वे एक ही द्रव में में स्थित है | अतः, इन दोनों बिन्दुओ पर दाब बराबर होंगे | अर्थात,
`h(1000)=(0.02m) (13600)`
या `" "h=0.27 m cong 27 cm.`
7.

पानी की एक गोलाकार बूँद की त्रिज्या 1 mm है | यह 1000 बराबर आयतन की बूँदो में टूट जाती है | इसकी पृष्ठ ऊर्जा में वृद्धि ज्ञात करें | पानी का पृष्ठ-तनाव `=0.075 N//m`.

Answer» प्रारंभिक बूँद का आयतन `V=(4)/(3) pi R^(3)`,
जहाँ `R=1 mm =10^(-3)m.`
यदि टूटने के बाद बनी हर छोटी बूँद की त्रिज्या r हो, तो
`V=1000xx(4)/(3) pi r^(3).`
अतः, `(4)/(3) pi R^(3)=1000 xx(4)/(3) pi r^(3)`
या `r=(R)/(10)=10^(-4) m.`
प्रारंभिक बूँद की सतह का क्षेत्रफल `A_(1)=4 pi R^(2)` तथा टूटने के बाद सभी बूँदों की सतहों का मिलकर क्षेत्रफल,
`A_(2)=1000xx4pi r^(2)=40 pi R^(2)`.
सतह के क्षेत्रफल में वृद्धि,
`Delta A=A_(2)-A_(1)=40 pi R^(2)-4pi R^(2)=36 pi R^(2)`.
अतः, पृष्ठ ऊर्जा में परिवर्तन,
`Delta U=(Delta A)S=36 pi R^(2)S`
`=36xx3.14xx(10^(-6)m^(2))xx(0.075 N//m)`
`=8.5xx10^(-6) J`
8.

साबुन के एक बुलबुले में हवा डालकर इसकी त्रिज्या r से बढ़ाकर 2r कर दी जाती है | यदि पृष्ठ-तनाव S हो तो इस प्रक्रिया में किया गया कार्य होगाA. `8pi r^(2)S`B. `12 pi r^(2)S`C. `16 pi r^(2)S`D. `24 pi r^(2)S`

Answer» Correct Answer - D
9.

यदि विभिन्न त्रिज्याओंवाले साबुन के दो बुलबुले एक नली द्वारा जोड़ दिए जाए तोA. बड़े बुलबुले से छोटे बुलबुले की ओर हवा जाएगी जब तक कि उनकी त्रिज्याएँ बराबर न हो जाएँB. बड़े बुलबुले से छोटे बुलबुले की ओर हवा जाएगी, जब तक कि उनकी त्रिज्याएँ एक-दूसरे से बदल न जाएँC. छोटे बुलबुले से बड़े बुलबुले की ओर हवा जाएगीD. हवा का कोई प्रवाह नहीं होगा

Answer» Correct Answer - C
10.

त्रिज्या 24.Q5 में h तथा r के बीच चार प्रकार के वक्र दिखाए गए हैं | यदि h केशनली में किसी द्रव के चढ़ने की ऊंचाई हो और r केशनली की त्रिज्या हो, तो इसमें कौन-सा वक्र h तथा r के सही संबंध को निरूपित कर सकता है ? A. वक्र aB. वक्र bC. वक्र cD. वक्र d

Answer» Correct Answer - C
11.

एक ठोस किसी द्रव में आंशिक रूप से डूबकर तैर रहा है |A. ठोस द्रव पर अपने भार के बराबर बल लगाता हैB. द्रव ठोस पर उसके भार के बराबर बल लगाता हैC. विस्थापित द्रव का भार ठोस के भार के बराबर हैD. पानी में डूबे ठोस के हिस्से का भार विस्थापित द्रव के भार के बराबर है

Answer» Correct Answer - A::B::C
12.

त्रिज्या r वाली पारे की दो बुँदे मिलकर एक बड़ी बूँद बना लेती है | सभी बूँदों को गोलाकार मानते हुए पृष्ठ ऊर्जा में परिवर्तन निकालें | पारे का पृष्ठ-तनाव =S.

Answer» मिलने के पहले प्रत्येक बूँद की सतह का क्षेत्रफल `=4 pi r^(2)`
दोनों बूँदों को मिलाकर कुल सतह का क्षेत्रफल `=8 pi r^(2)`.
अतः, कुल पृष्ठ ऊर्जा `=8 pi r^(2)S.`
जब दोनों बुँदे मिल जाती है, तो परिणामी बड़ी बूँद का आयतन
`=2xx(4)/(3) pi r^(3)=(8)/(3)pi r^(3).`
यदि इस नई बूँद की त्रिज्या R हो, तो
`(4)/(3) pi R^(3)=(8)/(3) pi r^(3).`
या `" "R=2^(1//3)r.`
इसकी सतह का क्षेत्रफल `4pi R^(2)=4xx2^(2//3)xxpi r^(2).`
अतः, पृष्ठ ऊर्जा `=4xx2^(2//3)xxpi r^(2)S.`
पृष्ठ ऊर्जा में कमी `=(8-4xx2^(2//3))pi r^(2)S cong 1.65 pi r^(2)S.`
13.

एक साबुन के बुलबुले को एक मैनोमीटर के साथ जोड़ा गया है | किसी क्षण बुलबुले की त्रिज्या 4.8 mm है तथा मैनोमीटर में द्रव की सतहों के बिच अंतर 0.2 mm है | मैनोमीटर में इस्तेमाल हुए द्रव का घनत्व निकालें | साबुन के पानी की पृष्ठ-तनाव `0.03 N//m` है |

Answer» बुलबुले के अंदर का अतिरिक्त दाब,
`Delta p=(4S)/(R)=(4xx0.03 Nm^(-1))/(4.8xx10^(-3)m)=25 Nm^(-2)`
तथा 0.2 mm ऊंचाई के अंतर के कारण दाब,
`Delta p= h rho g=(0.2xx10^(-3)m)xx rho xx (9.8 ms^(-2)).`
अतः, `25 Nm^(-2)=1.96xx10^(-3) m^(2) s^(-2) rho`
या `" "rho =13.0xx10^(3) kg m^(-3)`.
14.

साबुन के एक बुलबुले A में अतिरिक्त दाब, उसी घोल के एक अन्य बुलबुले B में के अतिरिक्त दाब का दोगुना है | यदि A का आयतन B के आयतन का n गुना हो, तो n का मान होगाA. 4B. 2C. 1D. 0.125

Answer» Correct Answer - D
15.

एक ऊर्ध्वाधर स्प्रिंग में ताँबे का 100 g द्रव्यमान का एक ब्लॉक बाँधकर लटकाया गया है | स्प्रिंग अपनी स्वाभाविक लंबाई से 1 cm खिंच जाता है | पानी से भरे एक बीकर को इस ब्लॉक के निचे लाया जाता है ताकि ब्लॉक पूरी तरह पानी में डूब जाए | अब स्वाभाविक लंबाई से स्प्रिंग का खिंचाव निकालें | ताँबे का घनत्व `=900 kg//m^(3)" तथा "g=10 m//s^(2).`

Answer» मान ले कि स्प्रिंग का नियतांक k है | तब ब्लॉक हवा में हो तो उसके संतुलन के लिए,
`k(1 cm)=(0.1 kg)(10 m//s^(2))=1 N`
या `" "k=1 N//cm.`
ताँबे के ब्लॉक का आयतन
`=(0.1 kg)/(9000 kg//m^(3))=(1)/(9)xx10^(-4) m^(3)`.
जब ब्लॉक पानी में डूबा दिया जाता है तो उसके द्वारा विस्थापित पानी का आयतन भी इतना ही होगा | अतः, विस्थापित पानी का भार या उत्प्लावन बल
`=((1)/(9)xx10^(-4)m^(3))xx(1000 kg//m^(3))xx(10 m//s^(2))=0.11 N.`
यदि अब स्प्रिंग की लंबाई में वृद्धि x हो, तो ब्लॉक के संतुलन के लिए,
`kx+0.11 N=1 N" या "x=((1-0.11)n)/(k)=0.89 cm.`
16.

एक ऊर्ध्वाधर केशनली में पानी 10 cm तक चढ जाता है | यदि पानी के बरतन में रखी इस केशनली को `45^(@)` के कोण से झुका दिया जाए, तो नली में पानी की लंबाई होगीA. 10 cmB. `10 sqrt(2) cm`C. `(10)/(sqrt(2)) cm`D. `5 cm`

Answer» Correct Answer - B
17.

एक केशनली को ऊर्ध्वाधर स्थिति में रखते हुए इसके निचले सिरे को पानी में डुबाया जाता है | केशनली में पानी 6.0 cm तक चढ़ जाता है | केशनली की त्रिज्या ज्ञात करें | पानी का घनत्व `=1000 kg//m^(3)` पृष्ठ-तनाव `=0.075 N//m`, केशनली के साथ संपर्क कोण `=0, g=10 m//s^(2).`

Answer» `h=(2S cos theta)/(r rho g)`
या `" "r=(2S cos theta)/(h rho g)`
`(2xx0.075xx1)/((6.0xx10^(-2))xx1000xx10)m`
`=0.25 mm.`
18.

एक नगण्य भार वाला तार AB, जिसकी लंबाई 10 cm है, एक ऊर्ध्वाधर फ्रेम पर बिना घर्षण के फिसल सकता है | फ्रेम तथा तार के बिच साबुन के घोल की एक फिल्म बन रखी है | इस तार पर कितना द्रव्यमान लटकाया जाए ताकि यह संतुलन में रह सके ? घोल का पृष्ठ-तनाव `=0.025 N//m, g=10 m//s^(2)`.

Answer» साबुन के घोल की दो सतहें फ्रेम पर होगी जो तार AB के साथ संपर्क में होगी | प्रत्येक सतह तार को `S cdot (AB)` बल से ऊपर की ओर खिंचेगी | फिल्म द्वारा तार पर लगा कुल बल
`=2xx(10 cm)xx(0.025 N//m)=0.005 N.`
यदि लटकाया गया द्रव्यमान M हो, तो संतुलन के लिए,
`Mg=.005 N`
या `M=(0.005)/(10)kg=0.5 g.`
19.

एक बीकर में रखे गए पानी में प्लास्टिक का एक ढक्कन तैर रहा है | वह भी कर के मध्य से एक ओर खिसका हुआ है | चित्र 24.Q3 में बीकर की पेंदी पर तीन बिंदु A,B,C दिखाए गए हैं, जहां दाब क्रमशः `P_(A),P_(B)" तथा "P_(C)` है, तो A. `p_(1)=p_(2)=p_(3)`B. `p_(1)ltp_(2)ltp_(3)`C. `p_(1)gtp_(2)gtp_(3)`D. `p_(1)ne p_(2)=p_(3)`

Answer» Correct Answer - A
20.

वृताकार अनुप्रस्थ परिच्छेद वाले एक बीकर की त्रिज्या 4 cm है तथा इसे पारे से 10 cm ऊंचाई तक भरा गया है | बीकर की पेंदी पर पारे के कारण लगते बल का मान निकालें | वायुमंडलीय दाब `=10^(5) Nm^(-2),` पारे का घनत्व `13600 kg m^(-3)" तथा "g=10 ms^(-2).`

Answer» पारे की सतह पर दाब = वायुमंडलीय दाब `=10^(5) Nm^(-2).`
बीकर की पेंदी पर पारे का दाब
`=10^(5) Nm^(-2)+h rho g`
`=10^(5) Nm^(-2)+(0.1 m) (136000 kg m^(-3))(10 ms^(-2))`
`=10^(5) Nm^(-2)+13600 Nm^(-2)=1.136xx10^(5) Nm^(-2).`
पारे द्वारा पेंदी पर लगाया गया बल
`=(1.136xx10^(5) Nm^(-2))xx(3.14xx0.04m xx0.04 m)`
`=571 N.`