Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

1.

भारत के प्राणी-भौगोलिक विभागों की सूची बनाइए ।

Answer»

भारत में मिलनेवाली जैवसृष्टि की विशेषताओं की समानताओं और उपस्थिति निवास के आधार पर 9 प्राणी-भौगोलिक भागों में बाँटा गया है :

  • हिमालयी प्रदेश
  • लद्दाख तथा शुष्क शीतप्रदेश
  • हिमालय की वनाच्छादित तलहटी
  • हिमालय के वनस्पति विहीन प्रदेश
  • उत्तर का मैदान
  • राजस्थान का रेगिस्तान
  • दक्कन का पठारी प्रदेश
  • समुद्री तट
  • नीलगिरि की पहाड़ियाँ ।
2.

गीर राष्ट्रीय उद्यान में पाये जानेवाले मुख्य प्राणियों के नाम लिखिए ।

Answer»

गीर राष्ट्रीय उद्यान में तेंदुआ, चित्तल, लक्कडबग्धा, साबर, चिंकारा, मगर आदि मुख्य प्राणी पाये जाते हैं ।

3.

भारत को कितने प्राणी-भौगोलिक भागों में बाँटा गया है ?(A) 8(B) 9(C) 5(D) 3

Answer»

सही विकल्प है (B) 9

4.

भारत में कृषि और गोचर जमीन पर कौन-से प्राणी पाये जाते हैं ?

Answer»

सियार, भेडिया, नीलगाय, हरिण, नेवला, खरगोस, जंगली सुअर, साही आदि ।

5.

रेगिस्तान के जलप्लावित क्षेत्रों का मुख्य प्राणी कौन-सा हैं ?(A) सुरखाब(B) जंगली भैंसे(C) घुड़खर(D) तेंदुआ

Answer»

सही विकल्प है (A) सुरखाब

6.

‘अ’ विभाग के विधानों के साथ ‘ब’ विभाग में दिए गये विधानों का योग्य क्रम में जोड़ा बनाइए:(अ)(ब)(1) राष्ट्रीय प्राणी(अ) 29 दिसम्बर(2) नल सरोवर(ब) समुद्री जीव सृष्टि का अभयारण्य(3) पिरोटन(स) बाघ(4) कस्तूरी मृग(द) पक्षियों का अभयारण्य(5) विश्व जैविकता दिवस(य) दचिगाँव

Answer»
(अ)(ब)
(1) राष्ट्रीय प्राणी(स) बाघ
(2) नल सरोवर(द) पक्षियों का अभयारण्य
(3) पिरोटन(ब) समुद्री जीव सृष्टि का अभयारण्य
(4) कस्तूरी मृग(य) दचिगाँव
(5) विश्व जैविकता दिवस(अ) 29 दिसम्बर

7.

समुद्री राष्ट्रीय उद्यान में कौन-कौन से प्राणी पाये जाते हैं ?

Answer»

इसमें समुद्री घोड़ा, कोरल, जालीफिश, आक्टेपस, ओएस्टर, डॉल्फिन, डुगांग आदि पाये जाते है ।

8.

भारत में कौन-कौन से यायावर प्राणी शीत प्रदेशों से आते हैं ?

Answer»

साइबेरियन क्रेन, तिब्बतीयन बतक, कुंज, करकरा आदि ।

9.

दुर्लभ मूंगे की प्रजातियाँ कहाँ दिखती है ?(A) वेलावदर(B) नलसरोवर(C) लक्षद्वीप समूह(D) गीर अभयारण्य

Answer»

(C) लक्षद्वीप समूह

10.

गुजरात का राज्य प्राणी कौन-सा है ?(A) सिंह(B) हिरण(C) जंगली भैंसा(D) हाथी

Answer»

सही विकल्प है (A) सिंह

11.

वांसदा राष्ट्रीय उद्यान का क्षेत्रफल कितना है ?(A) 23.99 वर्ग कि.मी.(B) 258 वर्ग कि.मी.(C) 34.08 वर्ग कि.मी.(D) 162.89 वर्ग कि.मी.

Answer»

(A) 23.99 वर्ग कि.मी.

12.

ब्रह्मपुत्र के दलदलीय प्रदेशों में कौन-सा प्राणी पाया जाता है ?(A) एशियाई हाथी(B) कस्तुरी मृग(C) एकशिंगी गेंडा(D) धुड़खर

Answer»

(C) एकशिंगी गेंडा

13.

भारत में सरीसृपों की कौन-सी प्रजातियाँ पायी जाती है ?

Answer»

नाग, अजगर, गेहुवन, गोह आदि सरीसृपों की प्रजातियाँ भारत में पायी जाती है ।

14.

‘अ’ विभाग के विधानों के साथ ‘ब’ विभाग में दिए गये विधानों का योग्य क्रम में जोड़ा बनाइए:(अ) राष्ट्रीय उद्यान(ब) राज्य(1) काजीरंगा(अ) राजस्थान(2) कान्हा(ब) हिमालय की तराई(3) बादीपुर(स) कश्मीर(4) दचिगाँव(द) कर्नाटक(5) कार्बेट(य) मध्य प्रदेश(6) केवलादेव(र) असम

Answer»
(अ) राष्ट्रीय उद्यान(ब) राज्य
(1) काजीरंगा(र) असम
(2) कान्हा(य) मध्य प्रदेश
(3) बादीपुर(द) कर्नाटक
(4) दचिगाँव(स) कश्मीर
(5) कार्बेट(ब) हिमालय की तराई
(6) केवलादेव(अ) राजस्थान

15.

इनमें से कौन-सा प्राणी दक्षिण के प्रायद्विपीय बरसाती वनों में पाया जाता है ?(A) एशियाई हाथी(B) एकशिंगी गेंडा(C) हिम तेंदुआ(D) कस्तुरी मृग

Answer»

(A) एशियाई हाथी

16.

काडियार राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में स्थित है ?(A) जूनागढ़(B) भावनगर(C) नवसारी(D) कच्छ

Answer»

सही विकल्प है (A) जूनागढ़

17.

समग्र विश्व की जीवसृष्टि में कुल कितनी प्रजातियों का उल्लेख है ?(A) 72 लाख(B) 15 लाख(C) 18 लाख(D) 19 लाख

Answer»

सही विकल्प है (B) 15 लाख

18.

मूंगे की दुर्लभ प्रजातियाँ भारत में कहाँ पायी जाती है ?

Answer»

कच्छ की खाड़ी और लक्षद्वीप समूह में मूंगे की दुर्लभ प्रजातियाँ पायी जाती है ।

19.

भारत में प्राणियों की कौन-कौन सी प्रजातियाँ पायी जाती है ?

Answer»

भारत में पक्षी, सरीसृप, उभयजीवी प्राणी, स्तनधारी, मत्स्य, कीट आदि प्राणियों की प्रजातियाँ पायी जाती है ।

20.

समुद्री राष्ट्रीय उद्यान कच्छ की खाड़ी में कब स्थापित हुआ था ?(A) 1975 में(B) 1976 में(C) 1979 में(D) 1982 में

Answer»

सही विकल्प है (D) 1982 में

21.

गुजरात का राज्यपक्षी कौन-सा है ?(A) मोर(B) सारस(C) सुरखाब(D) गोडावन

Answer»

सही विकल्प है (C) सुरखाब

22.

भारत का सबसे बड़ा और छोटा पक्षी कौन-सा है ?

Answer»

सारस सबसे बड़ा और पूलसूंगनी चिड़िया सबसे छोटा पक्षी है ।

23.

भारत में पाया जानेवाला सबसे बड़े और छोटे पतंगे की प्रजाती कौन-सी है ?

Answer»

भारत में मिलनेवाला दक्षिण का बर्डविंग सबसे बड़ा और सीरस जेवेल सबसे छोटा पतंगा है ।

24.

वांसदा राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना कब हुई थी ?(A) 1982(B) 1979(C) 1976(D) 1975

Answer»

सही विकल्प है (B) 1979

25.

काडियार राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना कब हुई थी ?(A) 1976(B) 1975(C) 1979(D) 1982

Answer»

सही विकल्प है (A) 1976

26.

भारत में जीवसृष्टि की कितनी प्रजातियाँ पायी जाती है ?(A) 15 लाख(B) 81,251(C) 12 लाख(D) 18,152

Answer»

सही विकल्प है (B) 81,251

27.

कौन-सा अभयारण्य गुजरात का सबसे बड़ा अभयारण्य है ?(A) कच्छ का अभयारण्य(B) गीर का अभयारण्य(C) कडियार राष्ट्रीय उद्यान(D) वांसदा राष्ट्रीय उद्यान

Answer»

(A) कच्छ का अभयारण्य

28.

भारत का प्रथम अभयारण्य कौन-सा है ? वह कहाँ पर स्थित है ? ।

Answer»

भारत का प्रथम अभयारण्य नीलगीरि है । यह केरल, कर्णाटक और तमिलनाडू के त्रिकोण पर स्थित है ।

29.

वन्य जीव संरक्षण के लिए उठाये गए कदम दर्शाइए ।

Answer»

प्राचीनकाल में वन्य जीवों के संरक्षण के लिए सम्राट अशोक ने कानून बनाया था । हमारे संविधान में नागरिकों के मूलभूत कर्तव्यों और राज्य के मार्गदर्शक सिद्धांतों में भी इससे संबंधित मद्दे शामिल किए गये है ।
भारतीय वन्यजीवन बोर्ड की सिफारिशों के आधार पर संसद ने वन्यजीव सुरक्षा अधिनियम पास किया ।
विशिष्ट प्राणियों के लिए विशेष संरक्षण योजनाएँ बनाई गयी हैं । – देश में अभी तक 503 अभयारण्य, 102 राष्ट्रीय उद्यान तथा 14 जैव आरक्षित क्षेत्र बनाए गयें है ।

30.

सन् 2015 की गणना के अनुसार गिर में ……….. बाघ थे ।(A) 2226(B) 523(C) 226(D) 6222

Answer»

सही विकल्प है (B) 523

31.

सन 2015 में गिर में सिंहों की संख्या कितनी थी ?(A) 100(B) 523(C) 48(D) 22

Answer»

सही विकल्प है (B) 523

32.

भारत का सबसे छोटा पतंगा कौन-सा है ?(A) सीरस जेवेल(B) बर्ड विंग(C) फूलसुंघनी(D) सारस

Answer»

(A) सीरस जेवेल

33.

डायक्लोकैंस दवा के कारण किस पक्षी की संख्या कम हो रही है ?(A) मोर(B) गिद्ध(C) तोता(D) कौआ

Answer»

सही विकल्प है (B) गिद्ध

34.

इनमें से किस राजा के समय वन्य जीवों के रक्षण के लिए कानून बनाए गये थे ?(A) चंद्रगुप्त मौर्य(B) अशोक(C) समुद्रगुप्त(D) शिवाजी

Answer»

(A) चंद्रगुप्त मौर्य

35.

वन्य जीवों के प्रति नागरिकों में जागृति लाने के लिए क्या अभिगम अपनाया गया है ?

Answer»

प्राकृतिक शिक्षा के अन्तर्गत शिविरों का आयोजन करके वन्य जीवों के प्रति लोगों में जाग्रति लाने के प्रयत्न किये जा रहे हैं ।

36.

वन्य जीवों का संरक्षण कब संभव हैं ?

Answer»

वन्य जीवसृष्टि के बचाव तथा संरक्षण हेतु समाज एवं सरकार द्वारा दृढ़ इच्छा दिखाते हुए सही दिशा में कदम उठाए जाएँ तो वन्यजीवों का संरक्षण संभव हैं ।

37.

सन् 2014 के पर्यावरण मंत्रालय के अनुमान के अनुसार भारत में बाघों की संख्या कितनी थी ?(A) 2226(B) 6222(C) 2262(D) 2622

Answer»

सही विकल्प है (A) 2226

38.

वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए कौन-कौन-से उपाय करने चाहिए ?

Answer»

‘वन्य जीव हमारे मित्र है, पर्यावरण के रक्षक है’

उनके संरक्षण के लिए निम्नलिखित उपाय करने चाहिए :

  • उनके कल्याण और रक्षण के लिए सर्वप्रथम प्रत्येक नागरिक में जागृति लानी चाहिए ।
  • जैविक संरक्षण केन्द्रों के निर्माण पर अधिक बल देना चाहिए ।
  • प्रकृति शिक्षण शिबिरों द्वारा वन्य जीवों के प्रति नागरिकों में सजगता लाने का प्रयत्न करना चाहिए ।
  • पारिस्थितिक संरक्षण और पर्यावरण की सुरक्षा के सभी अंगों के विषय में यथासंभव संशोधन कार्यों को प्रोत्साहित करना। चाहिए।
  • प्राकृतिक तंत्र के विषय में शिक्षा-प्रशिक्षा की सुविधा प्रदान करना ।
  • अभयारण्यों और राष्ट्रीय उद्यानों के विकास में सहयोग करना ।
  • वन्य प्राणी सुरक्षा कानून बनाना तथा उसे कड़ाई से लागू करना चाहिए ।
39.

भारत का वन्यजीव-वैविध्य को विस्तारपूर्वक समझाइए।

Answer»

भारत की वैविध्यपूर्ण वन्य जीवसृष्टि:

भारत के भूपृष्ठ में विशाल नदी मैदान, प्रायद्वीपीय पठार, पर्वतीय प्रदेश, दलदली क्षेत्र, समुद्र तट तथा सघन वनस्पतियों वाले सदाबहार वन, मौसमी (पतझरवाले) जंगल, हिमालय के उच्च पर्वतीय प्रदेश में आए हुए शंकुद्रुम वनों का वैविध्य वन्यजीवों के निवास के लिए विस्तृत पृष्ठभूमि बनाते हैं। दक्षिण के प्रायद्वीपीय वर्षा वाले वनों में एशियाई हाथी, ब्रह्मपुत्र नदी के दलदली क्षेत्र में एकसिंगी भारतीय गेंडा, हिमालय के ऊँचाईवाले क्षेत्र में हिम तेंदुआ, जम्मू-कश्मीर में जंगली बकरियाँ और कस्तूरी मृग, दक्षिण भारत के वनों में जंगली भैंसे (भारतीय बायसन) मध्य भारत तथा पश्चिम बंगाल में बाघ, कच्छ के छोटे रेगिस्तान में जंगली घुड़खर और बड़े रेगिस्तान के जलप्लावित क्षेत्र में सुरखाब दिखाई देते हैं।

घास के मैदानी क्षेत्र में लुप्तप्राय पक्षी टोकदार (घोराड़) (ग्रेट इंडियन बस्टार्ड) की उपस्थिति अभी-पिछले वर्षों में पुनः दिखाई दी है। जलप्लावित क्षेत्रों में शीतऋतु में ठंडे प्रदेशों से अनेक जाति के यायावर पक्षी उतरते हैं, उनमें साइबेरियन क्रेन, तिब्बत्तीयन बतक, कुंज, करकरा आदि मुख्य हैं। पश्चिमी घाट के घने वनों में उड़ती गिलहरी पाई जाती है। निकोबारी कबूतर निकोबार में मिलनेवाले दुर्लभ पक्षी हैं। कच्छ की खाड़ी

और लक्षद्वीप समूह में मूंगे की दुर्लभ प्रजातियाँ देखने को मिलती हैं। स्तनधारियों और पक्षियों के साथ-साथ सरीसृपों को भी विभिन्न जातियाँ, जिनमें नाग, अजगर, गेहुवन, गोह भी उल्लेखनीय हैं। समुद्र किनारे तथा जल क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की मछलियाँ, समुद्री साँप, डॉल्फिन, शार्क, दरियाईगाय (डुगांग) आक्टोपस तथा वेल जैसी जीवसृष्टि की दुनिया है।

जंगली इलाके के अलावा जहाँ खेती होती है ऐसे कृषि क्षेत्रों में गोचर और परती जमीन में सियार, भेड़िया, नीलगाय, हरिण, नेवला, खरगोश, जंगली सुअर, साही इत्यादि जैसे प्राणी हैं तथा इन्हीं इलाकों में विविध प्रकार के पक्षी, जिनमें कोयल, तोता, मोर, बया, उल्लू, पीलक, खूसट, चमगादड़, मैना, बगुला आदि विहार करते हुए देखे जा सकते हैं।

40.

निम्नलिखित विधान के कारण दीजिए:भारतीय पक्षियों की विविधता बेजोड़ है ।

Answer»
  • भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर अति सुन्दर पक्षी है, वह अपने पँखों के कारण अति मनोहर लगता है ।
  • भारत का सबसे वजनदार पक्षी घोराड़ और दो फूट से अधिक ऊँचाईवाले सारस आकर्षक पक्षी है ।
  • भारत में कच्छ के रेगिस्तान में कीचड़ में रहनेवाला पक्षी सुरखाव पाया जाता है ।
  • बतख, बाज, कबूतर . ता, किलहटी आदि अनेक जातियों के पक्षी विशाल संख्या में है ।
  • अपनी मधुर आवाज और काले रंग के लिए कोयल विश्वभर में प्रसिद्ध पक्षी है ।
  • भारत में 1200 से अधिक पक्षियों की जातियाँ है ।
  • लेटिन अमेरिका के सिवाय भारत में पक्षियों की विविधता बेजोड़ है ।
  • इस प्रकार भारत के पक्षियों की विविधता बेजोड़ है ।
41.

वन प्रकृति दिवस कब मनाया जाता है ?(A) 22 अप्रैल(B) 10 नवम्बर(C) 29 दिसम्बर(D) 22 मार्च

Answer»

सही विकल्प है (B) 10 नवम्बर

42.

कौन-सा जोड़ा गलत है ?(A) काजीरंगा – जंगली गेंडा(B) गिर – शेर(C) बेड़ावदर – कडियार(D) पिरोटन – भालू

Answer»

(A) काजीरंगा – जंगली गेंडा

43.

गलत जोड़ा बताइए ।(A) पृथ्वी दिवस – 22 अप्रैल(B) वन प्रकृति दिवस – 10 नवम्बर(C) विश्व प्राणी दिवस – 10 नवम्बर(D) विश्व वन दिवस – 29 दिसम्बर

Answer»

(D) विश्व वन दिवस – 29 दिसम्बर

44.

उचित शब्दों द्वारा रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:1.  केवलादेश उद्यान …………….. राज्य में स्थित है ।2. थार का मरुस्थल ………………. राज्य में स्थित है ।3. गीर राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना सन् ……………… में हुई थी ।4. काडियार राष्ट्रीय उद्यान गुजरात के ………….. में स्थित हैं ।5.  गुजरात के ……………. राष्ट्रीय उद्यान में चिंकारा पाया जाता है ।6. दरियाई राष्ट्रीय उद्यान का क्षेत्रफल ………………… वर्ग कि.मी. है ।7. वांसदा राष्ट्रीय उद्यान का क्षेत्रफल ………. वर्ग कि.मी. है ।8. वांसदा राष्ट्रीय उद्यान …………….. जिले में स्थित है ।

Answer»

1. (राजस्थान)

2. (राजस्थान)

3. (1975)

4. (भावनगर)

5. (गिर)

6. (162.89)

7. (23.99)

8. (नवसारी)