1.

अधिक वर्षा के कारण किस प्रकार के नुकसान हो सकते हैं?

Answer»

• अधिक वर्षा के कारण अनेक प्रकार के नुकसान होते हैं – जैसे

• खेत सढ़ जाते हैं | इससे फसल खराब हो जाते हैं । अधिक वर्षा के कारण बाढ आता है ।

• बाढ के कारण रवाना एवं यातायात की स्थिति खराब हो जाती है ।

• घर – मकान आदि डूब जाते हैं । इसलिए लाखों लोग निराश्रय हो जाते हैं ।

• साग – सब्जी, तरकारियाँ आदि नष्ट हो जाते हैं । जिससे खाद्य पदार्थों की कमी हो जाती है ।

• तालाब, नदी, नालें आदि एकत्रित हो जाते हैं |



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions