InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
कवि जीवन में सावन को बार – बार क्यों आमंत्रित करते हैं ? |
|
Answer» प्रायः सभी लोग सावन को बार – बार आना बहुत पसंद करते हैं । • सावन के ऋतु में ही वर्षा का आरंभ होता है | • वर्षा ऋतु में पाकृतिक रमणीयता सुंदर होती है । • पेड – पौधे, पशु – पक्षी, मनुष्य और यहाँ तक कि धरती भी खुशी से इस ऋतु में झूम उठती है । • सावन मन को भाता है। • इसलिए सभी लोग सावन को बार – बार आना बहुत पसंद करते हैं । उसी प्रकार कवि भी जीवन में सावन को बार – बार आमंत्रित करते हैं। |
|