1.

अमर और पेड़ की दोस्ती के बारे में बोलो।

Answer»

एक पेड़ था । अमर नामक एक लडका था । पेड़ और अमर दोनों आपस में बहुत प्यार करते थे। दोनों सच्चे मित्र थे । हर दिन अमर पेड़ के पास जाता था । उसके फल खाता था । उसके पत्ते इकट्ठा करके माला बनाता था । उसकी शाखाओं से झूलता था । दोनों खेलते थे । अमर थककर पेड़ की छाया में सो जाता था | अमर के बड़े होने पर पेड अमर के लिए नदी पार करने की नाव बना था । तूफ़ान में घर के नष्ट होने पर पेड़ ने अपने तने से उसके घर बनाने में मदद की । अमर के सर्दी से काँपते समय, अपनी सूखी लकड़ियाँ जलाकर उसकी सर्दी दूर कर दी । इस तरह पेड़ ने अमर से सच्ची दोस्ती निभायी और अपना सब कुछ त्याग दिया।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions