1.

पेड़ की जगह तुम होते तो क्या करते?

Answer»

पेड़ का जन्म धन्य है | पेड़ों,की जगह मैं होता तो अपना सर्वस्व प्राणियों की सेवा में अर्पण करता।

मुख्यतः
मीठे फल देकर प्राणियों की भूख मिटाता| मानव तथा प्राणियों को शीतल छाया देता। प्राणियों के लिए आवश्यक प्राणवायु देता । अपनी लकडी उन्हें देकर उनके अनेक चीज़ों को बनाने में काम आता। अपनी जड़ी बूटियाँ देकर मानवों की बीमारियाँ दूर करने में तत्पर रहता । इस तरह अनेक रूपों में सबकी सेवा करने में अपना जीवन सार्थक बना लेता | पेड परोपकारी है – इस कथन को सच बनाता।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions