1.

पेड़ हमारा सच्चा दोस्त है । कैसे?

Answer»

पेड़ प्रकृति की संपदा है । पेड़ मानव के परम मित्र हैं । पेड़ मानव की सेवा में तत्पर रहते हैं। पेडों से कई लाभ हैं । पेड़ हमें फल देकर भूख मिटाते हैं । पेड़ों की शीतल छाया में मानव, पशु-पक्षी सभी आराम करते हैं । पेड़ों से गर्मी दूर होती है और पर्यावरण में संतुलन बना रहता है । पेड़ों से प्राणियों के लिए. आवश्यक प्राण वायु मिलता है। पेडों की लकडी से अनेक उपयोगी चीजें बनती हैं । पेड़ों की जडी-बूटियों से दवाइयाँ तैयार की जाती हैं । इस तरह पेड़ मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी हैं ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions