|
Answer» अंदाजपत्र अर्थतंत्र और समाज को सामान्य रूप से निम्नानुसार प्रभावित करता हैं : - आय को ध्यान में रखकर खर्च करने का प्रयास करने के लिए सरकार का दायित्व बनता है और सरकार में राजकोषीय अनुशासन लाती है ।
- विविध क्षेत्रों में मुद्रा का वितरण, आर्थिक और सामाजिक महत्त्वपूर्ण स्तर पर होता है और इस प्रकार साधनों का न्यायी वितरण होता है ।
- विविध क्षेत्रों में मुद्राकीय वितरण द्वारा क्षेत्रों में पूंजीनिवेश की दिशा देता है और कर द्वारा लोगों के उपयोग उचित आय (Disposable Income) को असर करके माँग को नियंत्रित करती है ।
- कर और खर्च का संचालन करके अर्थतंत्र में मंदी और मुद्रास्फीति का नियंत्रण करती है जिससे आर्थिक स्थिरता बनी रहती है ।
- अंदाजपत्र द्वारा राज्य की योजना के हेतुओं के संदर्भ में वृद्धि और विकास को दिशा मिलती है ।
|