InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
अंदाजपत्र को अर्थतंत्र का दर्पण कहा जाता है ।’ विधान की चर्चा कीजिए । |
|
Answer» बजट को अर्थतंत्र का दर्पण इसलिए कहा जाता है, यह दर्पण की भाँति ही वास्तविक प्रतिबिम्ब (यथार्थ स्थिति) को प्रस्तुत करता है । किसी भी तरह का पक्षपात नहीं करता, जिस प्रकार दर्पण के सामने आते ही वह आपके वास्तविक प्रतिबिम्ब को दिखा देता है । बजट में गत वर्ष और आगामी वर्ष में होनेवाले परिवर्तनों का चित्र प्रस्तुत किया जाता है । सरकार की नीतियों की पारदर्शकता बजट में साफ दिखाई देती है । लाभ का बजट एक मजबूत अर्थव्यवस्था को और घाटे का बजट कमजोर अर्थव्यवस्था को प्रस्तुत करता है । इसलिए बजट को अर्थतंत्र का दर्पण कहा जाता है । |
|