1.

बादल और बूंदें, बंद किये हैं बादल नेअंबर के दरवाज़े सारे, नहीं नज़र आता है सूरज ना कहीं चाँद – सितारे ?ऐसा मौसम देखकर, चिड़ियों ने भी पंख पसारे,हो प्रसन्न धरती के वासी, नभ की ओर निहारे॥i) इसने अंबर के दरवाज़े बंद कर दिये हैं ?अ) आकाशआ) सूरजइ) चाँदई) बादलii) पंख किसने पसारे हैं?अ) चिड़ियाआ) मौसमइ) धरतीई) सितारेiii) पद्यांश में आया युग्म शब्द है ?अ) बादल – अंबरआ) सूरज – चाँदइ) चाँद – सितारेई) धरती – वासीiv) धरती के लोग किस ओर निहार रहे हैं?अ) चिड़ियाआ) नभइ) बादलई) चाँदv) इस कविता का विषय है ?अ) प्रकृतिआ) सूरजइ) तारेई) अंबर

Answer»

(i) ई) बादल

(ii) अ) चिड़िया

(iii) इ) चाँद – सितारे

(iv) आ) नभ

(v) अ) प्रकृति



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions