1.

Bade bayi sahab character sketch

Answer» बड़े भाई साहब प्रेमचंद की प्रसिद्ध कहानियों में से एक है| कहानी में प्रेमचंद ने दो भाइयों के मनोविज्ञान का वर्णन किया है|बड़े भाई साहब चरित्रबड़े भाई साहब ही मुख्य पात्र है | बड़े भाई साहब अध्ययनशील थे | हमेशा पढ़ाई में लीन रहते है| बड़े भाई अपने छोटे कर्तव्य का पालन मजबूती से करते थे , वह अपने छोटे भाई का बहुत ध्यान रखते थे और उन्हें हमेशा पढ़ाई के लिए बोलते थे | अध्ययनशील, समझदार, तर्कशील, बड़प्पन का गुण, आत्मनियंत्रित, उपदेश की कला में निपुण, अनुशासित। बड़े भाई साहब एक ज़िम्मेदार,गंभीर और फिक्रमंद बड़े भाई के समान आदर्श भाई थे |


Discussion

No Comment Found