Saved Bookmarks
| 1. |
छोटे भाई का चरित्र चित्रण करे । बडे भाई साहब का नही !!! |
| Answer» छोटा भाई बड़े भाई से पाँच साल छोटा है । वह नौ साल का है। छोटा भाई का मन पढ़ने- लिखने में नहीं लगता। किताब लेकर पढ़ना उसके लिए पहाड़ के समान है। छोटा भाई खेल- प्रेमी है। वह कंकरियाँ उछालता है, कभी कागज की तितलियाँ उड़ाता है तो कभी चारदचारदचारदिपर चढ़ जाता है ।छोटा भाई संवेदनशील है। वह बड़े भाई की लताड़ सुनकर आँसू बहाने लगता है। छोटा भाई चंचल चित्त का है । वह अपने ही बनाए टाइम टेबल का पालन नहीं कर पाता। छोटा भाई का बहुत तेज दिमाग है। वह कम मेहनत करके भी अच्छे अंकों से पास होता चला जाता है। | |