

InterviewSolution
Saved Bookmarks
1. |
bade bhai sahab ka swabhav Kaisa tha |
Answer» बड़े भाई - स्वभाव से बड़े अध्यनशील थे। दिन-रात किताबें खोलकर बैठे रहते। ना पढ़ने वाले छोटे भाई को डाँटा करते और ना पढ़ने से होने वाली हानियों के बारे में भी बताते। इन सब बातों से पता चलता है की वो थोड़े क्रोधी स्वभाव के थे | अनुभवी होने के साथ साथ उन्हें दुनियादारी की भी अच्छी समझ थी | अत्यधिक पढ़ने के बावजूद कक्षा में फेल कर जाते थे। | |