 
                 
                InterviewSolution
| 1. | बिल ऑफ लैडिंग का अर्थ बताइए । | 
| Answer» साथी की रसीद जहाजी कंपनी के ऑफिस में प्रस्तुत करने पर स्टीमर में माल चढ़ाने सम्बंधी पक्की रसीद (बिल ऑफ लैंडिंग) दी जाती है । बिल ऑफ लैडिंग में जहाज में चढ़ाये हुए माल का विवरण स्पष्ट किया गया होता है । यह माल का मालिकी-दर्शक दस्तावेज है । विदेशी आयातकार को बिल ऑफ लैडिंग के सामने जहाजी कंपनी माल का कब्जा देती है । बिल ऑफ लैडिंग जहाजी कंपनी देती है तथा उसमें माल भेजनेवाले का नाम, जहाज का नाम, जहाज के कप्तान का नाम, माल का थोक पैकिंग – मार्किंग का विवरण, आयातकार का नाम, जिस बंदरगाह पर माल भेजना हो उस बंदरगाह का नाम तथा नूर की रकम का समावेश किया जाता है । इसका ट्रान्सफर कर अधिकार-परिवर्तन किया जा सकता है । | |