1.

चुंबकीय क्षेत्र में गतिमान आवेश पर लगने वाले लॉरेंज बल का व्यंजक लिखिये । इस बल कि दिशा ज्ञात करने के लिए फ्लेमिंग के बायें हाथ का नियम लिखिये ।

Answer» यदि q आवेश युक्त कोई कण एकसमान वेग v से किसी चुंबकीय क्षेत्र B में गति करता है , तो गतिशील आवेशित कण पर लगने वाले लॉरेंज बल का परिणाम निम्न व्यंजक द्वारा दिया जाता है -
` F = qv B sin theta ` ....(1)
यहाँ `theta` कण के गति की दिशा तथा चुंबकीय क्षेत्र की दिशा के बीच का कोण है ।
लॉरेंज बल का सदिश रूप निम्न व्यंजक द्वारा दिया जाता है ।
` vecF = q (vecv xx vecB)`


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions