InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
एक परिनालिका में धारा बहाने पर इस परिनालिका के भीतर चुंबकीय क्षेत्र किस प्रकार का होता है ? इस क्षेत्र की तीव्रता किन - किन कारकों पर निर्भर करती है ? |
|
Answer» धारावाही परिनालिका के भीतर चुंबकीय क्षेत्र एकसमान होता है । चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता - (i) परिनालिका में प्रवाहित होने वाली धारा के अनुक्रमानुपाती होता है । (ii) परिनालिका की प्रति एकांक लम्बाई में फेरों की संख्या के अनुक्रमानुपाती होता है । |
|