InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
दो समांतर तार , जिसमें विपरीत दिशा में धारा प्रवाहित हो रही है , एक - दूसरे को प्रतिकर्षित करते है , क्यों ? |
| Answer» दो समांतर तार , जिसमें विपरीत दिशा में धारा प्रवाहित हो रही है तब पहले तार में प्रवाहित धारा के कारण उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र में दूसरे तार पर बल लगता है इसी प्रकार दूसरे तार में प्रवाहित धारा के कारण उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र में प्रथम तार पर बल लगता है । फ्लेमिंग के बायें हाथ के नियमानुसार , यह लगने वाला बल एक - दूसरे की विपरीत दिशा में लगता है , अर्थात पहले तार पर यह बल दूसरे तार के विपरीत दिशा में तथा दूसरे तार पर यह बल पहले तार के विपरीत दिशा में लगता है । इस प्रकार दोनों तार एक - दूसरे को प्रतिकर्षित करते है । | |