1.

एक 1.0 ऐम्पियर धारावाही, 100 फेरों की कुण्डली को एक चुम्बकीय क्षेत्र B=0.5 `"वेबर"//"मीटर"^(2)` में चित्रानुसार रखा गया है। कुण्डली पर कार्यरत बल-युग्म आघूर्ण ज्ञात कीजिए।

Answer» चुम्बकीय क्षेत्र B में स्थित, N फेरों तथा A क्षेत्रफल वाली धारावाही कुण्डली पर लगने वाला बल-आघूर्ण
`tau=NiAB sin theta`
जहाँ `theta` कुण्डली के घूमने की अक्ष तथा चुम्बकीय क्षेत्र `vec(B)` की दिशा के बीच कोण है।
प्रश्नानुसार, N = 100, i = 1.0 ऐम्पियर, A = 15 सेमी `xx` 15 सेमी `=225xx10^(-4)` `"मीटर"^(2), B= 0.5 "वेबर"//"मीटर"^(2)` (अथवा 0.5 न्यूटन/ऐम्पियर-मीटर) तथा `theta = 90^(@)`.
`therefore tau = 100 xx` (1.0 ऐम्पियर) `xx (225 xx 10^(-4) "मीटर"^(2))` `xx` (0.5 न्यूटन/ऐम्पियर-मीटर) `xx` 1 = 1.125 न्यूटन-मीटर|
चूँकि कुण्डली की भुजा PS पर बल ऊपर की और तथा भुजा QR पर बल नीचे की ओर है, अतः कुण्डली के आघूर्ण की दिशा वामावर्त होगी।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions