 
                 
                InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | एक वोल्टमीटर, एक अमीटर तथा एक प्रतिरोध सीसा-संचायक सेल के साथ श्रेणीक्रम में जोड़ दिये जाते है। वोल्टमीटर में विक्षेप आता है। परन्तु अमीटर का विक्षेप नगण्य होता है। इस घटना का कारण स्पष्ट कीजिए। | 
| Answer» वोल्टमीटर श्रेणीक्रम में जुड़ जाने से परिपथ का प्रतिरोध बहुत ऊँचा जो जाता है तथा धारा बहुत घट जाती है। यह धारा वोल्टमीटर की कुण्डली में जाने पर कुछ विक्षेप उतपन्न करती है, परन्तु अमीटर में इसका अधिकांश भाग अमीटर के शन्ट से होकर चला जाता है, अतः अमीटर की कुण्डली में जाने वाली धारा इतनी कम रह जाती है कि विक्षेप नगण्य होता है। | |