InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
एक सीधी , क्षैतिज चालक छड़ जिसकी लम्बाई `0*45` m एवं द्रव्यमान `60g` है इसके सिरों पर जुड़े दो ऊर्ध्वाधर तारों पर लटकी हुई है । तारों से होकर छड़ में `5*0A` विधुत धारा प्रवाहित हो रही है । चालक के लंबवत कितना चुंबकीय क्षेत्र लगाया जाए कि तारों में तनाव शून्य हो जाए । |
|
Answer» दिया गया है - ` l = 0* 45 m, I = 5* 0A , m = 60g = 0*06 kg` छड़ के भार को संतुलन करने के लिए आवश्यक बल का मान होगा - `F = mg = 0*06 xx 9*8 N` ` = 0*588N ` सूत्र `F = BI l` का प्रयोग करने पर या ` B = F/(Il) ` मान रखने पर , ` B =(0*588)/( 5 xx 0*45) = 0*26 T` अतः एक क्षैतिज चुंबकीय क्षेत्र जिसका परिमाण `0*26T` है और जो चालक के लंबवत इस दिशा में लगा है कि फ्लेमिंग का बायें हाथ का नियम चुंबकीय बल ऊर्ध्वाधरतः ऊपर की ओर बताये । |
|