1.

Format of suchna lekhan

Answer» सूचना-लेखन की विधि\tसूचना लेखन में सबसे ऊपर विद्यालय या संस्था का नाम लिखा जाता है। इससे ज्ञात होता है कि सूचना किस कार्यालय द्वारा दी जा रही है; जैसे-विद्या भारती सेकेंड्री स्कूल, ज्योति नगर, दिल्लीखेल परिषद\tअगली पंक्ति में मोटे अक्षरों में लिखना चाहिएसूचनाइसके बाद शीर्षक और उसके नीचे अगले एक अनुच्छेद में इस तरह लिखनी चाहिए –हमारे विद्यालय की खेल परिषद दवारा आगामी सोमवार को प्रात: 9 बजे एक टायल कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसके माध्यम से विभिन्न खेलों-क्रिकेट, टेबल-टेनिस, लंबी दौड़, फुटबॉल, वॉलीबाल, कबड्डी आदि की टीम बनाने हेतु संभावित खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। जो छात्र-छात्राएँ इसमें अपनी खेल प्रतिभा दिखाना चाहते हैं वे अधोहस्ताक्षरी के पास तीन दिनों के भीतर अपना नामांकन अवश्य करा दें।करतार सिंह(खेल शिक्षक)सचिव, खेल परिषद्इस तरह हमने देखा कि –\tसूचना की भाषा की अपनी अलग विशेषता होती है।\tइसे अन्य पुरुष में लिखा जाता है, जैसे सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि।\tसूचना लेखन में कम शब्दों के माध्यम से गागर में सागर भरने का प्रयास किया जाता है।\tशीर्षक बीच में दो-तीन शब्दों का होता है; जैसे\tरक्तदान शिविर का आयोजनकवि सम्मेलन का आयोजनदिल्ली दर्शन का कार्यक्रम\t\t\tअंत में बाएँ कोने में सूचना लेखक का नाम, पद आदि का उल्लेख होता है।


Discussion

No Comment Found