InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
formet of patar |
|
Answer» Format for writing Informal letter (अनौपचारिक पत्र) in Hindi with example CBSEयह पत्र उन लोगों को लिखा जाता है जिनसे हमारा व्यक्तिगत संबद्ध रहता है । अनौपचारिक पत्र अपने परिवार के लोगों को जैसे माता, पिता, भाई, सगे-संबंधियों और मित्रों को उनका हाल-चाल, निमत्रण आदि हेतु किया जाता है ।\xa0\xa0प्रश्न : आपका नाम राहुल है |\xa0अपने मित्र को जन्म-दिवस पर भेजे गए उपहार के लिए धन्यवाद पत्र लिखिए |\xa0\xa0उत्तर :परीक्षा भवन,कानपुरदिनांक: 05 जून 2016प्रिय मित्र अमित,सप्रेम नमस्कार !मैं यहाँ कुशल पूर्वक हूँ और आशा करता हूँ कि तुम भी कुशल पूर्वक होगे । कल तुम्हारे द्वारा भेजा गया पार्सल प्राप्त हुआ । उसे खोल कर देखा तो उसमें एक सुन्दर घड़ी थी जिसे देखकर मेरी ख़ुशी का ठिकाना ना रहा । मित्र, परीक्षा निकट है और मुझे घड़ी की आवश्यकता थी । मुझे पता था की तुम्हे मेरा जन्मदिन याद होगा पर यह पता ना था की तुम उपहार भी भेजोगे । इस उपहार के लिए तुम्हारा धन्यवाद । मेरे जन्मदिन पर ना आने पर मैं तुमसे नाराज था पर कारण जानकर मेरी नाराजगी दूर हो गयी । आशा करता हूँ कि तुम अपनी परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण होगे । परीक्षा ख़त्म होने पर तुम्हारा मेरे घर स्वागत है मित्र ।\xa0तुम्हारी परीक्षाओं के लिए मेरी ओर से शुभकामनाएं । आशा है हम जल्दी ही मिलेंगे और ढेर सारी बातें करेंगे । आशा करता हूँ चाचा चाची भी स्वस्थ होंगे । उनको मेरा प्रणाम कहना और दीपू को स्नेह भरा प्यार ।अभी के लिए विदा लेता हूँ मित्र ।तुम्हारा मित्र,राहुल Format for writing Formal letter (औपचारिक पत्र ) in Hindi with example CBSEयह पत्र उन लोगों को लिखा जाता है जिनसे हमारा कोई निजी संबंध ना हो । इस पत्र कोई व्यक्तिगत लगाव ना होकर सिर्फ कामकाज के सिलसिले में लिखा जाता है । पत्र लिखते समय सूचनाओं और तथ्यों पर ही ध्यान जाता है । इसमें औपचारिकताओं पर ही ज्यादा ध्यान जाता है ।प्रश्न : आपका नाम राहुल है |\xa0बहन की शादी में जाने के लिए प्रधानाचार्य को अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र लिखें |\xa0\xa0उत्तर :\xa0परीक्षा भवन,दिनांक : 3 जून 2016\xa0\xa0सेवा में,प्रधानाचार्य महोदय,क. ख. ग. विद्यालय,नई दिल्ली\xa0\xa0विषय: अवकाश हेतु आवेदन पत्र |\xa0द्वारा : वर्ग शिक्षक\xa0\xa0महोदय,\xa0सविनय निवेदन यह है की मैं आपके विद्यालय के कक्षा नवमीं का छात्र हूं | मेरी बड़ी बहन की शादी 8 जून को तय हुई है | इस कारण मैं अपनी कक्षा में दिनांक 5 जून 2016 से 9 जून 2016 तक कक्षा में अनुपस्थित रहूँगा |\xa0 अतः आपसे अनुरोध है की मुझे 5 दिन की अवकाश देने की कृपा करें जिससे मैं विवाहोत्सव में शामिल हो सकूं | इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा |\xa0धन्यवाद |\xa0आपका आज्ञाकारी छात्र,राहुल\xa0कक्षा : नवमी \'ब \'क्रमांक : 19 Bhai pahla samne vala ka addres, phir vishay, phir salutation, phir body format, phir Thank you, phir apna naam aur address and at last date. Okh?? & all the best |
|